Virat Kohli ने बनाए हैं टेस्ट क्रिकेट में 5 ऐसे रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ने के लिए लेना पड़ेगा दूसरा जन्म
Published - 13 May 2025, 09:53 AM | Updated - 13 May 2025, 09:56 AM

Table of Contents
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ने टी-20 के बाद टेस्ट फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। अब विराट सिर्फ वनडे क्रिकेट में ही खेलते दिखाई देंगे। यहां पर हम आपको विराट कोहली के उन 5 रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें तोड़ना लगभग नामुमिकन है। मौजूदा समय में कोई भी खिलाड़ी ये रिकॉर्ड तोड़ता नहीं दिख रहा है।
सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं Virat Kohli!

विराट कोहली ने बतौर कप्तान कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। लेकिन वो भारत के अब तक के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। किंग कोहली के टेस्ट रिकॉर्ड्स शानदार हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को 68 टेस्ट मैचों में से 40 मुकाबलों में जीत मिली है। विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। विराट कोहली का ये रिकॉर्ड तोड़ना आने वाले किसी भी कप्तान के लिए बहुत मुश्किल होगा।
बतौर कप्तान Virat Kohli ने बना डाले 5864 रन
पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बतौर कप्तान काफी रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर 68 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर भारत के लिए 54.80 की औसत से 5864 रन बनाए हैं। भारतीय टेस्ट इतिहास में विराट कोहली कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट का ये रिकॉर्ड तोड़ना किसी प्लेयर के लिए आसान नहीं होने वाला है।
बतौर कप्तान Virat Kohli ने बना डाले थे 20 शतक
विराट कोहली (Virat kohli) के टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के बाद ये माना जा रहा है कि अब उनका 100 शतक बनाना लगभग नामुमकिन है। लेकिन किंग कोहली ने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 20 शतक लगाए हैं। किंग कोहली ने अपनी कप्तानी में टीम को जीत दिलाई है। 20 शतक के साथ ही उनके बल्ले से 18 हाफ सेचुरी भी निकली हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर भी कप्तान के तौर पर 254 है।
विराट कोहली ने बनाए 7 दोहरे शतक
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल कप्तान सिर्फ टीम की नहीं, अपनी परफॉर्मेंस से भी बने हैं। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 7 दोहरे शतक लगाए हैं। विराट कोहली बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में दुनिया में सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। ये रिकॉर्ड तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होने वाला है।
बतौर कप्तान नहीं हारे Virat Kohli कोई सीरीज
विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर कोई भी घरेलू टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। विराट कोहली (Virat kohli) के रहते भारत ने घरेलू मैदान पर 11 सीरीज खेली। विराट कोहली अपनी कप्तानी में 10 में जीत मिली और एक ड्रॉ पर छूटी थी। किसी भी टेस्ट कप्तान के लिए ये रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल होगा।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली की रिटायरमेंट पर सचिन तेंदुलकर ने कही खास बात, देखिए पोस्ट
Tagged:
Virat Kohli team india bcci indian cricket team