"ऐसा मौका फिर कहां..." आवेश खान को देखते ही गाना क्यों गाने लगे विराट कोहली? युजवेन्द्र चहल की भी छूट गई हंसी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"ऐसा मौका फिर कहां..." आवेश खान को देखते ही गाना क्यों गाने लगे Virat Kohli? युजवेन्द्र चहल की भी छूट गई हंसी

टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी के दौरान जितने आक्रामक हैं, मैदान के बाहर भी उतने ही मजाकिया हैं। उनके मस्तीभरे वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। इस बीच आईपीएल की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने किंग कोहली का एक वीडियो अपने आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह (Virat Kohli) तेज गेंदबाज आवेश खान के मजे लेते नजर आ रहे हैं। 

Virat Kohli ने आवेश खान से लिए मजे

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन शानदार रहा है। अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने जमकर धमाल मचाया है। हालांकि, उनके अलावा अब तक किसी और खिलाड़ी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
  • वहीं, अब विराट कोहली को अपना अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है, जोकि 6 अप्रैल को होगा। लेकिन इससे पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
  • दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक विराट कोहली (Virat Kohli) का वीडियो साझा किया है, जिसमें किंग कोहली तेज गेंदबाज आवेश खान के साथ मजाक-मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं।

Virat Kohli का वीडियो हुआ वायरल

  • RR vs RCB भिड़ंत से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे थे। इस बीच युज़वेंद्र चहल और विराट कोहली (Virat Kohli) एक-दूसरे से बात कर रहे थे। उसी दौरान वहां आवेश खान आ जाते हैं, जिनको देखकर विराट कोहली कहते हैं कि "इधर आ इधर आ"
  • इसके बाद विराट कोहली और आवेश खान एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं और फिर गले लगते दिखाई दिए। वहीं, अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
  • इसी के साथ बताते हुए चले कि आईपीएल 2024 का 19वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी जयपुर का सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम करेगा।

क्या कहते हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड्स?

  • आईपीएल के इतिहास में जब भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने-सामने आई है तो दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है।
  • आरसीबी ने आरआर को 30 बार चुनौती दी है, जिसमें वह 15 बार जीत दर्ज कर सकी। वहीं, राजस्थान 12 मुकाबले अपने नाम कर सकी। जबकि तीन मुकाबलों का नतीजा नहीं निकल सका।
  • हालांकि, आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स का दबदबा देखने को मिला है। टीम ने अपने तीनों मुकाबलों जीतने जीत दर्ज की है, जबकि रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलुरु चार में से एक ही मैच जीत पाई है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli Yuzvendra Chahal avesh khan IPL 2024