पुणे में ऐसा है Virat Kohli का रिकॉर्ड, लगा चुके हैं इतने शतक, खौफ में न्यूज़ीलैंड

विराट कोहली (Virat Kohli) को पुणे का मैदान काफी रास आता है। अभी तक यहां खेले गए दो टेस्ट मुकाबलों में उन्होंने एक दोहरे शतक के साथ 100 से ऊपर की औसत से रन बनाए है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Pune test virat

Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा। बेंगलुरु टेस्ट को गंवाने के बाद मेजबान भारत इस सीरीज में 1-0 से पीछे है। पुणे टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) के सामने सीरीज बचाने की चुनौती होगी। इसके साथ ही भारत जब पुणे के मैदान पर उतरेगा तो हर किसी की नजर विराट कोहली (Virat Kohli) पर टिकी होगी। क्योंकि ये वही पुणे का मैदान है, जहां किंग कोहली विपक्षियों की धज्जियां उड़ाने क लिए जाने जाते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर पुणे कोहली के लिए क्यों खास है।

यह भी पढ़ेंः IND vs NZ दूसरे टेस्ट से पहले KL Rahul पर गिरी गाज, टीम से हमेशा के लिए कर दिए गए बाहर

पुणे के मैदान पर शानदार के Virat Kohli के आंकड़ें

Virat in Pune

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, कोहली को खासा रास आता। इस मैदान पर पहुंचते ही वह अलग ही रंग में नजर आते हैं। ये मैदान उनके लिए क्यों लकी है, इस बात की गवाही उनके आंकड़े खुद देते हैं। उन्होंने तीनो फॉर्मेट में यहां कुल 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 78.3 की औसत से 865 रन दर्ज हैं। अगर टेस्ट की बात करें तो किंग कोहली ने पुणे में 2 टेस्ट खेले जिसमें उनकी औसत 133 की है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली थी यादगार पारी

Kohli 200 vs sa

विराट कोहली आखिरी बार पुणे के मैदान पर 2019 में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था। रनों की पारी के दौरान विराट ने रबाडा, नॉर्किए,फिलेंडर और केशव महाराज जैसे गेंदबाजो की धज्जियां उड़ाई थी। अपनी इस पारी में कोहली ने 336 गेंदों का सामना करते हुए 33 चौक्के और 2 छक्ले लगाए थे। ये पारी आज भी उनके करियर की सबसे यादगार पारियों में से एक है।

पुणे टेस्ट में Virat Kohli तोड़ सकते है ये रिकॉर्ड्स

Virat might be break these records

बेंगलुरू टेस्ट की दूसरी पारी में विराट कोहली उस लय में नजर आए थे, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। भले ही उन्होंने बड़ी पारी नहीं खेली लेकिन पुणे टेस्ट में उनके पास मौका है एक बड़ी पार खेलकर कई विश्व रिकॉर्ड् अपने नाम करने का। विराट इस समय टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक जड़ चुके हैं। अगर वह एक शतक और ठोक देते हैं तो कोहली डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। इसके अलावा कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रन बना लिए हैं। वह डेविड वॉर्नर के कुल रन का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ रन कम हैं।

यह भी पढ़ेंः Sunil Gavaskar ने BCCI के खिलाफ खोला नया मोर्चा, इस टेस्ट को खत्म करने की उठाई मांग

Virat Kohli IND vs NZ