बड़ी खबर: विराट कोहली समेत ये 3 खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से अचानक हुए बाहर, नहीं खेलेंगे इतने मैच!

author-image
Nishant Kumar
New Update
virat kohli , hardik pandya, sanju samson, team india, t20 world cup 2024

T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 के बाद अब टीम इंडिया के खिलाड़ी आईसीसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों में लग गए हैं. जिसकी शुरुआत जून महीने में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने जा रही है. शुरुआत 2 जून से अमेरिका और कनाडा के मैच के साथ इस इवेंट का शुभारंभ होगा. भारतीय टीम 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ भिड़ेगी.

लेकिन मेगा इवेंट की शुरुआत से पहले मेन इन ब्लू को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि टीम के तीन खिलाड़ी अचानक आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, इनमें विराट कोहली समेत दो स्टार खिलाड़ियों का नाम शामिल है. आइए आपको बताते हैं कि मामला क्या है और ये तीनों बाहर क्यों हुए?

T20 World Cup 2024 के लिए  विराट कोहली समेत ये खिलाड़ी हुए बाहर

  • दरअसल, जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम दो हिस्सों में वेस्टइंडीज और अमेरिका के लिए रवाना हो रही है.
  • पहले जत्थे में वो खिलाड़ी शामिल हैं, जिनकी आईपीएल टीम प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो गई थी. ये खिलाड़ी यूएसए के लिए उड़ान भी भर चुके हैं.
  • वहीं दूसरे हिस्से वो खिलाड़ी होंगे, जिनकी आईपीएल टीम प्लेऑफ में थी और फाइनल खेलने या उससे चूक गई.
  • खिलाड़ियों का ये ग्रुप 26 मई को आईपीएल फाइनल के बाद भारत से रवाना हो जाएगा, वहीं पहला ग्रुप 25 मई, यानी शविवार को मुंबई से वेस्टइंडीज और अमेरिका के लिए रवाना हो चुका है.
  • इस ग्रुप में रोहित शर्मा, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी नजर आए. लेकिन यहां विराट कोहली गायब थे.

बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच मिस कर सकते हैं कोहली!

  • विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए पहले ग्रुप में टीम इंडिया के साथ नहीं दिखे.
  • साथ ही हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन भी टीम इंडिया के साथ नजर नहीं आए. ऐसे में सवाल उठने लगे कि ये तीनों खिलाड़ी आखिरी क्यों पहले ग्रुप के साथ रवाना नहीं हुए.
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई से विराट ने कुछ दिनों बाद भारत की टीम से जुड़ने के लिए इजाजत मांगी है.
  • ऐसा फैसला उन्होंने आईपीएल प्लेऑफ के बाद आराम के चलते और कुछ पेपर वर्क पेंडिग रहने की वजह से लिया है, वही सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो कोहली बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच भी मिस कर सकते हैं.
  • उनके 30 मई की सुबह न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरने की संभावना है. गौरतलब हो कि भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले 1 जून को बांग्लादेश के साथ वॉर्मअप मैच खेलने जा रही है.

हार्दिक और संजू सैमसन के भी टीम इंडिया से जुड़ने में हो सकती है देरी

  • सूत्रों के हवाले से आ रही जानकारी की माने तो विराट कोहली के अलावा हार्दिक पंड्या और विकेटकीपर संजू सैमसन भी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के साथ लेट जुड़ेंगे.
  • सैमसन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सूचित किया है कि उनके जाने में देरी का कारण 'दुबई में निजी काम' है.
  • हार्दिक टीम इंडिया में क्यों नहीं शामिल हुए इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन उनके बारे में खबर है कि वह लंदन में ट्रेनिंग कर रहे हैं.
  • वह अब लंदन से भारतीय टीम से जुड़ेंगे. बीसीसीआई ने सैमसन और पंड्या को देर रात भाग लेने की इजाजत दे दी है.

ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या से तलाक के बीच गुलछर्रे उड़ा रही हैं नताशा, अब इस नए-नवेले लड़के को कर रही हैं डेट, VIDEO हुई वायरल

Virat Kohli team india indian cricket team hardik pandya Sanju Samson T20 World Cup 2024