"जीत दिलाना बहुत मुश्किल था लेकिन...", हार्दिक ने जीत दिलाने के लिए विराट को दिया था धोनी वाला गुरुमंत्र, खुद किया खुलासा

Published - 24 Oct 2022, 07:12 AM

virat kohli on india wining MS dhoni hardik

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया है. विराट कोहली के ताबड़तोड़ अर्धशतक और हार्दिक पांड्या के दम पर टीम इंडिया ने शानदार रोमांचक जीत हासिल की. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप की हार का बदला आखिरकार मिल ही गया है. 4 विकेट से हासिल इस अहम् जीत के बाद विराट कोहली के नाम का डंका सारे देश में बज रहा है. ऐसे में उन्होंने अपनी पारी के बाद जीत का श्रेय किसको दिया आइये जानते है.

Virat Kohli ने जीत से पहले हार्दिक से की थी ये बात

एशिया कप 2022 में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाकर अपनी फ्रॉम में वापसी के संकेत दे दिए थे. टी20 वर्ल्ड कप में भी उनके प्रदर्शन पर भारत की जीत काफी निर्भर करती है. बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली हमेशा ही अच्छा प्रदर्शन करते है और इस बार भी ठीक वैसा ही हुआ. मैच में शानदार जीत के बाद विराट कोहली ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफ़ान पठान से बात करते हुए जीत पर बयान दिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की माने तो जब जतिन सप्रू ने विराट कोहली (Virat Kohli) से पूछा, ‘आपको मैच जीताने की आदत तो रही है लेकिन आज क्या कर दिया आपने?’ इस पर कोहली ने कहा,

मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं इसको बयां कैसा करूँ. लेकिन थोड़ा प्रैक्टिकल चीजों के बारे में बात कर लूँ तो ईमानदारी से कहूं तो परिस्थिति बहुत मुश्किल थी जब हार्दिक बल्लेबाजी करने आया तो मैंने सोचा की ठीक है! स्ट्राइक रोटेट करेंगे.

हार्दिक ने दी धोनी वाली सलाह

Virat Kohli
Virat Kohli

इसके बाद हार्दिक पंड्या ने कोहली (Virat Kohli) को पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वाली रणनीति अपनाने की सलाह दी. जिसपर कोहली ने आगे कहा, ‘फिर हार्दिक ने मुझसे कहा, हो जायेगा. गेम को डीप ले जाते हैं. हो जाएगा! तब मैंने पाया कि सही समय पर बॉउंड्री लगानी पड़ेगी.

हार्दिक ने मुझसे कहा कि अगर हरिस रउफ को अटैक किया तो वो लोग पैनिक हो जायेगें. लेकिन जब 8 गेंदों में 28 रन चाहिए थे तब मैंने हरिस की गेंद पर दो छक्के लगाए नहीं तो हम गेम हार जाते.’ बता दे की भारत के लिए धोनी किसी भी हाई प्रेशर गेम को अंत तक ले जाने और फिर विरोधी टीम के मुहं से जीत खीच लेन के लिए काफी मशहूर हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस रणनीति से जीत का प्रतिशत बढ़ता है.

Tagged:

Virat Kohli T20 World Cup 2022