VIDEO: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरने से पहले विराट कोहली और हार्दिक ने डांस स्टेज पर लगाई आग, फैंस का भी लूट लिया दिल

Published - 18 Sep 2022, 11:36 AM

VIDEO: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरने से पहले विराट कोहली और हार्दिक ने डांस स्टेज पर लगाई आग, फैंस का भ...

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ अपने घरेलू मैदान पर सीरीज के लिए चंडीगढ़ पहुंच चुकी है. आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन टीम भारत का मुकाबला 20 सितम्बर को ऑस्ट्रेलिया से मोहाली में होगा. दोनों ही देशों के लिए सीरीज आगामी वर्ल्ड कप देखते हुए काफी अहम है. ऐसे में इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और आलराउंडर हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ठुमके लगाते हुए नज़र आ रहे हैं.

Virat Kohli और पांड्या ने स्वैग से किया डांस

Virat Kohli

विराट कोहली और हार्दिक पांड्या अक्सर अपने फैंस से सोशल मीडिया पर काफी जुड़े हुए रहते हैं. ऐसे में दोनों ही खिलाड़ियों का एक और वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें हार्दिक पांड्या और विराट कोहली इंस्टाग्राम पर वायरल एक गाने पर शानदार डांस स्टेप्स करते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में आप संगीत भी सुन सकते हैं. इस वीडियो से यह तो साफ़ हो जाता है की दोनों ही खिलाड़ी पूरे आत्मविश्वास में है और ड्रेसिंग रूम का माहौल सीरीज से पहले काफी पॉजिटिव है.

यहां देखें वायरल विडियो

20 सितम्बर से होगा सीरीज का आगाज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. दो दिन के ब्रेक के बाद 23 सितंबर को नागपुर में दोनों टीमें टकराएंगी. आखिरी मुकाबला 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा. तीनों मैच शाम 7.30 बजे शुरू होंगे. मैच शुरू होने के ठीक आधे घंटे पहले टॉस होगा.

कैसी है दोनों टीमों की स्क्वाड?

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उप कप्तान), एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, एडम ज़म्पा, नाथन एलिस, डेनियल सेम्स, सीन एबॉट.

Tagged:

Virat Kohli hardik pandya australia tour of india