Virat Kohli: केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज साउथ अफ्रीका के काल बनकर उबरे. उन्होंने अपने टेस्ट करियर की सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए अफ्रीका के खिलाफ मात्र 15 रन देकर 7 विकेट चटका दिए. जिसकी वजह से मेजबान टीम 55 रनों पर ही ढेर हो गई.
इस बीच सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें किंग कहोली सिराज (Mohammed Siraj) को गाइड करते हुए नजर आए. जिसके बाद सिराज ने मार्को यान्सेन का विकेट लेकर अपना फाइव विकेट हाल पूरा कर लिया और विराट की खुशी का कोई ठिकानी नहीं रहा.
Virat Kohli ने की मोहम्मद सिराज की मदद
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को एक के बाद एक 6 झटके दिए. उन्होंने जब अपना फाइव विकेट हॉल पूरा किया. सिराज पहले सेशन में ही 5 विकेट लेने वाले भारतीय टीम के पहले गेंदबाज बन गए.
इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) विकेट के पीछे से उनकी मदद करते हुए नजर आए. सिराज का करियर बनाने में विराट का बहुत बड़ा योगदान रहा है. जिसका खुलासा खुद सिराज भी कई बार कर चुके हैं. तो ऐसे में विराट अफ्रीका के खिलाफ उनकी मदद करने से कैसे पीछे हट सकते थे.
विराट की चाल में फंसे मार्को यान्सेन,
दरअसल हुआ कुछ यूं था कि सिराज 4 विकेट ले चुके थे, उन्हें अपना फाइव विकेट हॉल पूरा करने के लिए 1 विकेट की तलाश थी. अफ्रीकन बल्लेबाज मार्को यान्सेन क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए. विकेट के पीछे विराट कोहली (Virat Kohli) को इशारा करते हुए देखा गया कि वह उन्हें बता रहे थे कि आप आगें की ओर गेंदबाजी करना, ताकी बॉल बल्ले का ऐज लेते हुए स्लिप में आएगी. यान्सेन का काम तमाम हो जाएगा.
सिराज ने पूर्व कप्तान की बात मानते हुए कुथ ऐसा ही किया. जिसके चलते उन्हें 5वां विकेट मिल गया. जिसके बाद सिराज और विराट की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो...
https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1742480399262216460
यह भी पढ़े: IPL 2024 से पहले SRH के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इस बार ट्रॉफी जीतना हुआ तय, रिकॉर्ड देख फटी रह जाएंगी आपकी आंखे