भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को विराट कोहली (Virat Kohli) और धवन समेत 2 बड़े झटके लग चुके हैं. पहले मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले ये दोनों ही बल्लेबाज आज बिना बड़ी पारी खेले अपना विकेट गंवा बैठे. धवन के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) से काफी उम्मीदें थी लेकिन, बिना खाता खोले वो वापस पवेलियन लौट गए.
3 साल बाद शून्य पर आउट हुए विराट कोहली
Virat Kohli again disappointed his fans 😢 goes for 0 #ViratKohli#SAvIND #SAvsIND #INDvsSA pic.twitter.com/qLerum40Ty
— Abhinandan Sirmour (@AbhinandanSirm1) January 21, 2022
कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और तेम्बा बावूमा को गेंदबाजी का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरूआत की. लेकिन, 4 ओवर अंदर अपने 2 अहम विकेट गंवा दिए. एडन मारक्रम की गेंद पर धवन 29 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. इसके बाद जब विराट कोहली (Virat Kohli) से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी. तो वो भी बिना खाता खोले महाराज की गेंद पर वापस चलते बने.
पूरे 2 साल बाद पूर्व कप्तान वनडे फॉर्मेट में शून्य पर आउट हुए हैं. 5 गेंदों का सामना करने के बाद बिना बल्ले से योगदान दिए ही कोहली कप्तान तेम्बा बावुमा के हाथ में अपना कैच थमा बैठे. हालांकि पहले वनडे मुकाबले में उन्होंने 51 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी.
आखिरी बार साल 2019 में इस प्रारूप में शून्य पर आउट हुए थे पूर्व भारतीय कप्तान
इसके अलावा बात करें विराट कोहली (Virat Kohli) के इस फॉर्मेट में आखिरी बार शून्य पर आउट होने की तो साल 2019 में ऐसा देखने को मिला था जब वो बतौर कप्तान बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौट गए थे. ये मैच भारत में ही विशाखापत्तनम में खेला गया था. इस दौरान टीम इंडिया का सामना 18 दिसंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ था. हालांकि इस मैच में कोहली डक आउट होकर वापस लौट गए थे. इसके बाद पूरे 2 साल बाद उन्हें अफ्रीका के खिलाफ शून्य पर अपना विकेट देना पड़ा है.
14वीं बार वनडे में बिना रन बनाए आउट हुए कोहली
यह 14वीं बार था जब विराट कोहली (Virat Kohli) एकदिवसीय क्रिकेट में शून्य पर आउट हुए हैं. साथ ही ऐसा पहली बार ही देखने को मिला है जब किसी स्पिनर ने उन्हें 50 ओवर के इस लिमिटेड फॉर्मेट मुकाबले में अपना शिकार बनाया है. हैरानी की बात तो यह है आज शून्य पर आउट होने के बाद उस मामले में उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ और कपिल देव को भी पीछे छोड़ दिया है.