शिखर धवन के संन्यास लेने से विराट कोहली पर टूटा दुखों का पहाड़! पोस्ट के जरिए करियर खत्म करने वालों पर कसा तंज

author-image
Nishant Kumar
New Update
Virat Kohli , Shikhar Dhawan , team India

Shikhar Dhawan: भारत के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 अगस्त की सुबह अचानक सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपने संन्यास की घोषणा कर दी. धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उनके संन्यास की घोषणा के बाद कई लोगों ने उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं पोस्ट कीं, लेकिन पूर्व सलामी बल्लेबाज के सबसे अच्छे दोस्त विराट कोहली ने उनके संन्यास के फैसले के 24 घंटे बाद भी कोई पोस्ट नहीं किया. आखिरकार विराट ने रविवार को अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने क्या आइए पहले वो बताते है?

Shikhar Dhawan के संन्यास पर विराट कोहली हुए  भावुक

  • शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 2010 में टीम इंडिया के लिए वनडे डेब्यू किया और 2011 में उन्हें टीम इंडिया से टी20 क्रिकेट खेलने का मौका मिला.
  • शुरुआत में कई संघर्षों के बाद उन्होंने 2013 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जोरदार प्रदर्शन करना शुरू किया.  उन्होंने उस समय इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में टूर्नामेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी जीता था.
  • इसके बाद धवन ने टेस्ट क्रिकेट में भी अपना वही फॉर्म बरकरार रखा. इस दौरान शिखर ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये.
  • लेकिन   धवन को टीम इंडिया के लिए खेलने का आखिरी मौका 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ मिला.

शिखर के संन्यास पर क्या बोले विराट कोहली?

  • इसके बाद शिखर (Shikhar Dhawan) को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. आख़िरकार उन्होंने शनिवार को अपने संन्यास की घोषणा कर दी.
  • उनके सन्यास के अगले दिन यानि रविवार 25 अगस्त  को भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और  धवन बचपन के दोस्त ने  भावुक पोस्ट शेयर किया.
  • उन्होंने लिखा, "आपके निडर डेब्यू से लेकर भारत के सबसे भरोसेमंद ओपनर बनने तक, आपने हमें संजोने के लिए अनगिनत यादें दी हैं. हम खेल के प्रति आपके जुनून, खेल भावना और आपकी ट्रेडमार्क मुस्कान को हमेशा याद करेंगे, लेकिन आपकी विरासत को याद करेंगे. हमेशा जीवित रहेगा  अविस्मरणीय प्रदर्शन के लिए धन्यवाद। गब्बर, मैदान के बाहर आपकी अगली पारी के लिए शुभकामनाएँ."

दोनों खिलाड़ियों ने काफी साथ में क्रिकेट खेला

  • गौरतलब हो कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और विराट कोहली दोनों ने दिल्ली टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेला.
  • इसके बाद इन दोनों को कई सालों तक टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका भी मिला. अगर धवन के करियर नजर गुमाय तो वह शानदार है.
  • उन्होंने  टीम इंडिया के लिए 167 वनडे, 68 टी20I और 34 टेस्ट खेले हैं. इस बीच, उन्होंने वनडे में 6782 रन, टेस्ट क्रिकेट में 1759 रन और टी20I में 2315 रन बनाए हैं.
  • धवन ने टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए 7 शतक लगाए. वनडे में जहां उन्होंने 17 शतक लगाए, वहीं टी20 में धवन 11 अर्धशतक लगाने में सफल रहे.

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ही खुल गई टीम इंडिया की बड़ी दुश्मन टीम की पोल, रोहित शर्मा के लिए अब हराना हुआ आसान

Virat Kohli shikhar dhawan team india