Virat Kohli: वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मैच के बाद विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा अपने घर लौट आए हैं. आपको बता दें कि खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद करोड़ों फैंस टूट गए हैं. इस मैच के बाद सभी खिलाड़ी अपने घर लौट गए हैं. इसी कड़ी में विराट कोहली भी अपने घर मुंबई लौट आए हैं. मैच के बाद एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान उन्हें गुस्सा करते देखा गया. इसका वीडियो भी वायरल हो गया है.
Virat Kohli कैमरामैन पर गुस्सा होते नजर आए
गुजरात से लौटते ही विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. ये जोड़ा काफी उदास और तनाव में दिख रहा था. भारत की हार के बाद दोनों तेजी से एयरपोर्ट से निकल गए. एयरपोर्ट पर अनुष्का बेहद सिंपल अंदाज में नजर आईं. उन्होंने सफेद सूट-प्लाजो पहना था. इस दौरान विराट को रूम मेन पर गुस्सा करते देखा गया. अनुष्का के चेहरे पर गुस्सा और उदासी साफ देखी जा सकती थी. पूरी घटना को नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है।
यहां देखें वीडियो -
#ViratKohli and #AnushkaSharma get clicked at the Mumbai airport after they return from the #CWC2023Final. ✨#cwc23 #viratkohli #anushkasharma pic.twitter.com/2HZ2VM5CV1
— Filmfare (@filmfare) November 20, 2023
विराट ने दी कैमरामैन को हिदायत
वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली (Virat Kohli)और अनुष्का शर्मा ने एक साथ एंट्री की और दोनों अपनी बेटी वामिका के लिए पोस्सेसिवे दिखे. अनुष्का ने कैमरामैन को बेहद सख्त हिदायत दी कि वह उनकी बेटी की तस्वीरें न क्लिक करें। एक्ट्रेस ने पैपराजी को दूर रखने की वॉर्निंग दी और कार में बैठ गईं. विराट गुस्से में कैमरामैन से फोटो न खींचने के लिए भी कहते नजर आए. पूरा नजारा ऊपर दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है.
वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली का प्रदर्शन
इसके अलावा अगर वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन की बात करें तो इस टूर्नामेंट में उनका बल्ला खूब बोला. कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 के 11 मैचों में 765 रन बनाए. उनका औसत 95 से ज्यादा का रहा. बड़ी बात ये है कि उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए. मतलब उन्होंने 9 बार फिफ्टी प्लस का स्कोर पार किया. इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विश्व कप के तीन मैचों में नाबाद पवेलियन लौटे और 90 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से भी नवाजा गया.
ये भी पढ़ें : सूर्या ने रिंकू को गले से लगाया, फिर केक कटवाया, जीत के बाद टीम इंडिया ने जमकर मनाया जश्न, VIDEO वायरल