Virat Kohli को मिला विदेश से खेलने का ऑफर, टीम इंडिया के कट्टर दुश्मन देश ने आगे बढ़ाया हाथ

Published - 17 May 2025, 10:22 PM | Updated - 17 May 2025, 10:23 PM

Virat Kohli

Virat Kohli: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था। कोहली ने संन्यास का ऐलान उस समय किया जब बीसीसीआई चयनकर्ता इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन करने वाले थे।

रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली भी इंग्लैंड जाने वाली टीम का हिस्सा नहीं होंगे, ऐसे में टीम इंडिया के कट्टर दुश्मन देश ने विराट कोहली (Virat Kohli) विदेश में खेलने का ऑफर दिया है। बता दें कि कोहली, अब भारत के लिए सिर्फ एकदिवसीय फॉर्मेट में खेलते दिखाई देंगे, ऐसे में विदेश से खेलने के ऑफर काफी हैरान करने वाला है।

Virat Kohli को मिला ऑफर

Virat Kohli

पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 12 मई (सोमवार) को सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम के जरिए अपने रिटायरमेंट का आधिकारिक ऐलान किया था। वहीं, संन्यास से पहले खबरें भी सामने आईं थी कि कोहली और बीसीसीआई के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है, जिसके बाद ही अचानक कोहली ने इतना बड़ा कदम उठाया है।

इसी बीच किंग कोहली को मिडलसेक्स काउंटी फ्रेंचाइजी की तरफ से समर सीजन में काउंटी या रॉयल वनडे कप में खेलने का प्रस्ताव भेजने वाली है। द गार्डियंस की रिपोर्ट के अनुसार, मिडिलसेक्स क्रिकेट के निदेशक एलन कोलमैन ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पीढ़ी के सबसे प्रतिष्ठित और बेहतरीन खिलाड़ी हैं। यही कारण है कि हम निश्चित रूप से इस पर बातचीत करने में रुचि रखते हैं।"

लंदन में है विराट का घर

भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की सूची में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) अपने पूरे परिवार के साथ लंदन में रहते हैं और उन्होंने साल 2018 में इंग्लैंड दौरे से पहले काउंटी चैंपियनशिप खेलने की रुचि दिखाई थी, जिसके लिए उन्होंने सरे के साथ इसको लेकर अनुबंध भी हस्ताक्षर कर लिए थे।

हालांकि, तब कोहली को गर्दन की चोट की वजह से इस अनुंबध को रद्द करना पड़ा था, लेकिन अब उम्मीद है कि वह इस बार काउंटी क्रिकेट में खेलते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, अभी तक इसको लेकर विराट कोहली की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

ये खिलाड़ी कर चुके हैं प्रतिनिधित्व

विराट कोहली (Virat Kohli) से पहले कई खिलाड़ी मिडलसेक्स काउंटी फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसमें दुनिया के सबसे व्हाइट बॉल बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को साल 2019 में टी20 ब्लास्ट के लिए अनुबंध किया था तो इस सीजन के दूसरे भाग में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन खेलते दिखाई देंगे। उन्होंने मिलिलसेक्स के साथ करार किया है जबकि वह इस बार द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट के लिए भी बल्ले से धमाल मचाते दिखाई देंगे।

बता दें कि , मिडिलसेक्स काउंटी चैंपियन के दूसरे डिवीजन में है। वह सितंबर में लॉर्ड्स के ऐतिहासिलक मैदान में डर्बीशायर और ग्लूस्टरशायर के खिलाफ खेलते दिखाई देंगे। वहीं, अगर विराट कोहली भी इस डील के लिए अपनी सहमति दे देते हैं तो फिर फैंस दुनिया के दो दिग्गज विलियमसन और विराट कोहली को प्रथमश्रेणी मुकाबले में एक साथ बल्लेबाजी करते देखने का लुत्फ उठ सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Virat Kohli के संन्यास पर मोहम्मद कैफ ने दिया चौंकाने वाला बयान, BCCI पर लगाए गंभीर आरोप

ये भी पढ़ें- "ऊपर वाले ने उसके बाद", दोबारा विराट कोहली जैसा खिलाड़ी आएगा या नहीं? आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी

Tagged:

ViratKohli CountyChampionship indvseng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.