विराट कोहली ने जिस ग्लव्स को पहनकर पाकिस्तान की लगाई लंका, अब उसी पर नीलामी में हुई पैसों की जमकर बारिश
Published - 19 Sep 2023, 11:03 AM

Table of Contents
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली दुनिया में क्रिकेट के सबसे बड़े ब्रांड हैं. इसकी झलक कोहली के खेल से ही नहीं बल्कि उनके रहन-सहन के साथ ही उनके प्रति लोगों की दीवानगी से स्पष्ट हो जाती है. विराट कोहली (Virat Kohli) कुछ भी करें या उनसे संबंधित कोई भी चीज हो सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक बड़ी और वायरल खबर हो जाती है. ऐसा ही कुछ उनके ग्लव्स को लेकर खबर आई है. जिस पर नीलामी में जमकर पैसों की बारिश हुई है. ये ग्लव्स उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ इस्तेमाल किया था.
इतने लाख में बिका विराट कोहली का ग्लव्स
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Virat-kohli-4-1.jpg)
विराट (Virat Kohli) के प्रति उनके फैंस की दिवानगी इतनी है कि उनकी किसी चीज को अपने नाम करने के लिए लोग लाखों रुपये खर्च करने को आसानी से तैयार हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक चैपल फाउंडेशन के सालाना डिनर पार्टी में हर्व क्लेर नाम के एक शख्स ने विराट कोहली का ग्लव्स 3.2 लाख रुपये में खरीदा.
इस ग्लव्स से रचा था कीर्तिमान
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Virat-kohli-5-2.jpg)
विराट कोहली (Virat Kohli) का जो ग्लव्स 3.2 लाख रुपये में बिका है वो कोई साधारण ग्लव्स नहीं है. टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की अद्भुत पारी खेल कर जब विराट ने भारत को जीत दिलाई थी तो उनके हाथ में यही ग्लव्स था. विराट कोहली का ग्लव्स औप उससे पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई यादगार पारी. ये दोनों चीजे निलामी में कीमत को बढ़ाने के लिए काफी थी.
ऐसा रहा था मैच हाल
टी 20 विश्व कप 2022 में भारत ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान से बल्लेबाजी करवाई थी और उसे 159 के स्कोर पर रोक दिया था लेकिन 160 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के 4 विकेट 31 रन पर गिर गए थे. इसके बाद 5 वें विकेट के लिए विराट (Virat Kohli) ने हार्दिक के साथ 113 रन की साझेदारी की.
144 के स्कोर पर हार्दिक 40 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन विराट खड़े थे और उन्होंने इसके बाद वो किया जिसने पूरे क्रिकेट वर्ल्ड को हैरान कर दिया. भारत को आखिरी 8 गेंदों में 28 रन चाहिए थे. विराट हारिस रऊफ को 2 छक्के लगातार मारते हुए मैच भारत के पक्ष में कर दिय था. विराट 53 गेंदों में 82 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. भारत ने ये मैच 4 विकेट से जीता था.
Tagged:
team india T20 World Cup 2022 Virat Kohli