आईपीएल 2021 (IPL 2021) का आगाज रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस और विराट कोहली (Virat Kohli) की फ्रेंचाइजी आरसीबी (MIvsRCB) ने की. शुक्रवार को खेले गए पहले मैच में टॉस जीतकर कप्तान कोहली ने पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए हिटमैन को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. पारी की शुरूआत करने उतरी मुंबई की टीम 9 विकेट पर 159 रन ही बना सकी थी.
वायरल हुआ मैक्सवेल के शानदार शॉट्स का वीडियो
159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने अच्छी शुरूआत की. लेकिन, टीम के 36 रन पर आरसीबी को बड़ा झटका तब लगा जब ओपनिंग करने उतरे वॉशिंगटन सुंदर 10 रन बनाकर क्रुणाल की गेंद पर चलते बने. इसके बाद 46 रन पर रजत पाटीदार (Rajat Patidar) आउट होकर सस्ते में निपट गए.
रजत पाटीदार का विकेट गिरने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) का साथ देने विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) उतरे. उन्होंने कई बेहतरीन शॉट्स भी खेले. इनमें से उनके एक शानदार गगनचुंबी छक्के का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि टीम की जीत से पहले ही मैक्सवेल 39 रन बनाकर जेसन की गेंद पर विकेटकीपर को अपना कैच दे बैठे.
मैक्सवेल के लंबे छक्के पर विराट कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन
दरअसल विराट के साथ बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने एक ऐसा करारा शॉट्स जड़ा, जिसे देखकर तो विराट कोहली (Virat Kohli) का भी रिएक्शन लोगों के बीच चर्चाओं का विषय बन गया है. मैक्सवेल के बल्ले से निकले लंबे छक्के पर आए कप्तान कोहली के रिएक्शन का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि, आरसीबी (RCB) की टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 10 ओवर में 75 रन था. इस दौरान क्रीज पर मैक्सवेल बल्लेबाजी कर रहे थे और मुंबई की ओर से 11वें ओवर में गेंदबाजी कराने के लिए क्रुनाल पांड्या (Krunal Pandya) को उतारा गया था. क्रुणाल के ओवर की पहली ही गेंद पर मैक्सवेल ने करारा शॉट्स जड़ते हुए जोरदार छक्का लगाया.
कोहली के रिएक्शन का वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि, मैक्सवेल का यह छक्का इतना लंबा था कि गेंद स्टेडियम से तकरीबन बाहर की तरफ निकल चुकी थी. इस बीच नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऐसा रिएक्शन दिया जो वाकई देखने लायक है. उनका यह वीडियो फैंस के बीच जमकर चर्चा बटोर रहा है.
देखा जाए मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के इस शॉट्स को देखने के बाद हर किसी का रिएक्शन कुछ ऐसा ही रहा होगा. पहले मैच में मुंबई की ओर से मिले 159 रन के लक्ष्य रा पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने 2 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम करते हुे जीत के साथ 14वें सीजन का बिगुल फूक दिया है.
https://twitter.com/pakas2009/status/1380568167785787397?s=20