"उन दोनों की वजह से ही मैं...", विराट कोहली ने रोहित और शुभमन को दिया 73वें शतक का श्रेय, दिया दिल जीत लेने वाला बयान

author-image
Lokesh Sharma
New Update
"उन दोनों की वजह से ही मैं...", विराट कोहली ने रोहित और शुभमन को दिया 73वें शतक का श्रेय, दिया दिल जीत लेने वाला बयान

भारत और श्रीलंका के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला गुवाहटी में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार बल्लेबाजी कर खूंटा गाढ़ दिया। उनकी बल्लेबाजी को देख दर्शको में हर्ष और उल्लास देखने को मिला।

उनकी आतिशी बल्लेबाजी के आगे श्रीलंकाई टीम के गेंदबाज घुटने टेकते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने एकदिवसीय करियर का 45 वां शतक लगाया और इसी के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 73वां शतक ठोका। इसी कड़ी में विराट कोहली ने पहली पारी की समाप्ति के बाद बातचीत के दौरान अपनी पारी को लेकर एक बड़ा बयान दिया।

रोहित और शुभमन को लेकर बोले Virat Kohli

No description available.

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से विपक्षी बल्लेबाजो के परखच्चे उड़ा कर रख दिए। उन्होंने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सैंकडा जड़ा। इस शतक के बाद कोहली ने प्रेज़न्टेशन में बातचीत करते हुए कहा कि,

"मुझे थोड़ा ब्रेक मिला है, और इस खेल में कुछ अभ्यास सत्र आ रहे हैं, इसलिए मैं उस बांग्लादेश दौरे के बाद तरोताजा था। मैं होम सीजन शुरू होने को लेकर उत्साहित था। सलामी बल्लेबाजों (रोहित-शुभमन) ने मुझे खेल में उतरने दिया और मैंने अपने स्ट्राइक रेट को नियंत्रण में रखने की कोशिश की। मैं खुश था कि मैं गति बनाए रखने में सक्षम था और हम 370 के साथ समाप्त हुए।"

"भाग्य ने मेरा भरपूर साथ दिया"- Virat Kohli

IND vs SL: हवा में छलांग लगाते हुए Virat Kohli ने मनाया 73वें शतक का जश्न, साथी खिलाड़ियों ने किया चीयर - ind vs sl 1st odi virat kohli odi 45th century

विराट कोहली (Virat Kohli) जब बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे तब भारत एक मजबूत स्थिति में पहले से मौजूद था। गिल के विकेट गिरने के बाद कोहली ने इस पकड़ को बनाए रखा और आक्रामक शॉट खेलते रहे। वहीं कोहली ने आगे कहा कि,

"मैं उन गवांए गए कैचो का भरपूर फायदा उठाना चाहता था। भाग्य एक बड़ी भूमिका निभाता है, आपको ऐसी शामों पर भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहिए। ये शामें महत्वपूर्ण हैं, इसके बारे में बहुत जागरूक हैं। मैं शुक्रगुजार हूं कि मैंने उस किस्मत का भरपूर फायदा उठाया जो मुझे मिली। मैंने टीम को 350 के बजाय 20 रन अतिरिक्त दिलाने में मदद की।

यह वही होने जा रहा है। इसका पीछा करने के लिए किसी को 150 या 140 रन बनाने होंगे। लेकिन यह हमारे गेंदबाजों को ओस के साथ गेंदबाजी करने का मौका भी देता है। मैं इस बात से काफी वाकिफ हूं कि मैं क्या खाता हूं, इस उम्र में डाइट सबसे महत्वपूर्ण चीज है। यह मुझे प्रमुख आकार में रखता है। इससे मुझे टीम के लिए अपना 100 प्रतिशत देने में मदद मिलती है।" 

बता दे कि कोहली (Virat Kohli) ने इस मुकाबले में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 87 गेंदो का सामना करते हुए 129.89 के शानदार स्ट्राइक रेट से 113 रन बनाए। उनकी पारी में 12 चौके और 1 गगनचुंबी छक्के जड़े।

Virat Kohli Rohit Sharma indian cricket team ind vs sri