टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की दरियादिली से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है। उनके इसी अंदाज और धांसू बैटिंग के क्रिकेट फैंस मुरीद हैं। विराट कोहली को कई मौकों पर ऐसी चीजें करते देखा गया है कि दर्शक उन्हें अपना दिल दे बैठें। ऐसा ही कुछ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बाद देखने को मिला। उन्होंने (Virat Kohli) प्रोटियाज़ टीम के एक खिलाड़ी को अनोखा तोहफा दिया।
Virat Kohli ने दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी को दिया खास तोहफा
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल हुई। गेंदबाजों के धाकड़ प्रदर्शन के बूते टीम मैच पर कब्जा करने में कामयाब हुई। भारत के मैच अपने नाम कर लेने के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली काफी खुश नजर आए। इसी बीच उन्होंने प्रोटियाज़ टीम के एक खिलाड़ी को अनोखा तोहफा दिया।
दरअसल, साउथ अफ्रीका के घातक गेंदबाज केशव महाराज ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस फ़ोटो में दिलचस्प बात यह कि केशव महाराज अपने हाथों में विराट कोहली की हस्ताक्षरित जर्सी लेकर खड़े हुए हैं। इस पोस्ट को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, "एक दीवार के लिए, धन्यवाद विराट कोहली।"
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
बजरंगबली के हैं भक्त
दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने वाले केशव महारज भगवान हनुमान के बहुत बड़े भक्त हैं। अपने व्यस्त शेड्यूल के बीच भी वह मंदिर जाने और पूजा-पाठ के लिए समय निकाल लेते हैं। बता दें कि केशव महाराज के पूर्वज भारत के उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से तालुकत रखते हैं। हालांकि, वह 1874 में ही डरबन शिफ्ट हो गए थे।
लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी आने वाली पीड़ियों को भारतीय रीति-रिवाजों से जोड़ा रखा, जिसका असर अब केशव महाराज पर दिखता हैं। उन्होंने अपने बल्ले पर ओम भी लिखा हुआ है, जो उनकी भगवान के प्रति भक्ति को साफ दर्शाता है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू