दीवाली पर पहले थमाई शर्मनाक हार, फिर विराट कोहली ने नीदरलैंड के खिलाड़ी को गिफ्ट किया ये कीमती तोहफा, वायरल हुई VIDEO
Published - 13 Nov 2023, 06:19 AM

Table of Contents
Virat Kohli: विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में कुल 45 लीग मुकाबले खेले गए. जिसमें 10 टीमों ने हिस्सा लिया. कुछ टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा तो कुछ टीमों ने संघर्ष किया. संघर्ष करने वाली टीमों में नीदरलैंड भी रही, जिसने अपना आखिरी मुकाबला 12 नवंबर को भारत के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला. हालांकि नीरलैंड को अपने आखिरी मुकाबले में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद नीदरलैंड क्रिकेट टीम फैंस के साथ भावुक अंदाज़ में नज़र आई. इसके अलावा विराट कोहली ने नीदरलैंड के फिरकी गेंदबाज़ वैन डेर मेरवे को एक खास उपहार गिफ्ट में दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
विराट कोहली ने दिया खास उपहार
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली ने नीदरलैंड के फिरकी गेंदबाज़ वैन डेर मरवे (Roelof van der Merwe) को अपनी जर्सी गिफ्ट में दी. जर्सी लेते हुए मेरवे भाुवक भी हो गए. इसके बाद विराट कोहली ने उन्हें हंस्ते हुए गले लगा लिया. खास बात यह रही की उन्होंने ही इस मैच में विराट कोहली को 51 रनों के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया था. इसके अलावा वीडियो में नीदरलैंड के कप्तान के अलावा खिलाड़ी भी दर्शकों से मिल रहे हैं. तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी भी नीदरलैंड को गेंदबाज़ीं के गुरुमंत्र देते हुए भी दिखे, आईसीसी ने इस वीडियो को साझा किया है और टीम को यादगार पल साझा करने का शुक्रिया भी अदा किया.
आखिरी मुकाबले में मिली हार
कैसा रहा नीदरलैंड का सफर
कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स की अगुवाई वाली नीदरलैंड की टीम ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में खेले गए 9 मुकाबले में केवल 2 ही मैच जीत सकी, बचे हुए 7 मैच में टीम को निराशा हाथ लगीं. नीदरलैंड टीम ने मेगा इवेंट में साउथ अफ्रीका जैसी दिग्गज टीम को 38 रनों से हराया, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ भी 87 रनों से जीत हासिल की थी.
Tagged:
World Cup 2023 team india Scott Edwards IND vs NED