वीडियो : 9.2 ओवर में विराट कोहली ने खोया अपना आपा, लगाई मनीष पाण्डेय और हार्दिक पंड्या को फटकार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की पेटीएम वनडे सीरीज का चौथा वनडे मैच बैंगलौर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है.
इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत बेहद शानदार रही और ऑस्ट्रेलियाई टीम के दोनों ही ओपनर डेविड वार्नर और एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को शानदार शुरुआत दिलाई.
फिंच-वार्नर की साझेदारी से बौखलाए विराट
चौथे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के दोनों ही ओपनर डेविड वार्नर और एरोन फिंच के बीच हुई शानदार साझेदारी से आज गुरुवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली हैरान परेशान ही दिखाई दिए. उनकी परेशानी का आलम यह था, कि भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने ही खिलाड़ियों में भड़क गये.
मनीष और हार्दिक को लगाई फटकार
डेविड वार्नर और एरोन फिंच के बीच हुई शानदार साझेदारी से भारतीय कप्तान विराट कोहली इतने बौखलाए हुए थे, कि उन्होंने अपना गुस्सा भारतीय टीम के दो खिलाड़ी मनीष पाण्डेय व हार्दिक पंड्या में ही उतार डाला.
ये था मामला
दरअसल हुआ यु, कि 10 वें ओवर में उमेश यादव गेंद फेंक रहे थे. 10वे ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड वार्नर ने कट शॉट लगाया और गेंद एक नहीं बल्कि दो फ़ील्डर्स को छकाते हुए सीमा पार चली गई.
वार्नर ने जब कट शॉट खेला था, तो बैकवर्ड प्वाइंट पर मनीष पाण्डेय खड़े थे वह जब उस गेंद पकड़ने के लिए गए थे तब अचानक उन्होंने उस गेंद को छोड़ दिया, क्योंकि उस गेंद को पकड़ने के लिए पास में खड़े हार्दिक पंड्या भी पकड़ने आये थे, हार्दिक और मनीष दोनों में मिस अंडरस्टैंडिंग हो गई और गेंद चौके के लिए चली गई.
मनीष पांडे और हार्दिक पंड्या से हुई इस अजीबोगारीब गलती से विराट कोहली बिलकुल खुश नहीं दिखे और मैदान में ही अपने गुस्से वाले एक्सप्रेशन सबके सामने एक बार फिर जाहिर कर दिये.
यहाँ वीडियो में भी देखे
So much confusion...#INDvAUS pic.twitter.com/c5QEPLhRm1
— ANOOP DEV (@AnoopCricket) September 28, 2017
वैसे आपको बता दे, कि हमारे द्वारा इस लेख को लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 42 ओवर में 3 विकेट के नुकसान में 260 रन बना लिए है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहले विकेट के लिए ओपनर डेविड वार्नर और एरोन फिंच ने 231 रन की शानदार साझेदारी की. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए डेविड वार्नर ने जहां 124 रन की शानदार पारी खेली. वही फिंच ने भी 94 रन की आकर्षक पारी खेली.