Virat Kohli को मिलेगा कश्मीर प्रीमियर लीग का इनविटेशन, खुद लीग के चीफ ने किया खुलासा

Published - 17 May 2022, 02:55 PM

virat kohli

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली के फैंस दुनियाभर में है। मौजूदा समय में विराट (Virat Kohli) अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, इसके बाद भी फैंस का उनके प्यार कम नहीं हो रहा है। फैंस के अलावा कई दिग्गज खिलाड़ी भी उनका सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। वहीं हाल ही में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में खेले जाने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट कश्मीर प्रीमियर लीग (केपीएल) के चीफ ने एक अजीबोगरीब आधिकारिक बयान दिया गया है। उनका कहना है कि वह केपीएल के लिए किंग कोहली को न्योता देंगे।

Virat Kohli को मिलेगा कश्मीर प्रीमियर लीग का इन्विटेशन

virat kohli

14 अगस्त से कश्मीर प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाएगा। ये केपीएल का सेकंड एडिशन होगा। वहीं इस लीग के शुरू होने से पहले लीग के चीफ आरिफ़ मलिक ने कहा है कि इस टी20 लीग के दूसरे सीजन के लिए टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) को आधिकारिक तौर पर न्योता भेजा जाएगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) को टूर्नामेंट में विशेष अतिथि बनने के लिए न्योता भेजा जाएगा। मलिक ने कहा

"सीमा पार के लिए हमारे पास एक स्पष्ट संदेश है। हम सब कुछ शांति से करना चाहते हैं और इसे ध्यान में रखते हुए हम विराट कोहली को एक पत्र लिख रहे हैं। वह महान खिलाड़ियों में से एक हैं और आईसीसी रैंकिंग में बाबर आजम और शाहीन अफरीदी जैसे खिलाड़ी भी हैं। जब हम शांति की बात करते हैं, तो सभी लोगों को एक ही मंच पर होना चाहिए।"

"हमने हाल ही में देखा कि मोहम्मद रिजवान ने एक बहुत ही सकारात्मक संदेश दिया कि क्रिकेट हर चीज से परे होना चाहिए। इसलिए हम विराट कोहली को पत्र लिख रहे हैं या तो वह आकर खेल सकते हैं या कम से कम एक या दो मैचों में भाग ले सकते हैं। यह उन पर निर्भर करता है कि वह एक खिलाड़ी के रूप में या मुख्य अतिथि के रूप में टूर्नामेंट का हिस्सा बनना चाहते हैं। हम दोनों पक्षों के लोगों को एक साथ लाना चाहते हैं ताकि हम शांति का संदेश फैला सकें।"

पाक के पूर्व कप्तान ने Virat Kohli के लिए कही ये बात

virat kohli

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आयोजित टी20 टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए विराट कोहली को दिलचस्पी दिखाई है। उन्होंने कहा है कि विराट को केपीएल दूसरे एडिशन के लिए निमंत्रित किया जाना चाहिए। लतीफ ने डॉन न्यूज से कहा,

"हमें विराट कोहली को निमंत्रण भेजना चाहिए। मैंने नजम सेठी को भी सलाह दी थी कि पीएसएल के लिए बीसीसीआई सहित सभी क्रिकेट बोर्ड को निमंत्रण भेजें। मलिक ने पहले कोहली को टूर्नामेंट खेलने के लिए आमंत्रित करने के लिए उत्सुकता दिखाई थी, लेकिन जोर देकर कहा कि यह पूरी तरह से पूर्व भारतीय कप्तान पर निर्भर है कि वह इसमें भाग लेना चाहते हैं या नहीं। मलिक ने कोहली के टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी के रूप में नहीं बल्कि किसी अन्य भूमिका की इच्छा जताई है। "

आपको बता दें कि वैसे तो भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को आईपीएल को छोड़कर किसी और लीग में भाग लेने की अनुमति नहीं है। हालांकि पिछले कुछ सालों में महिला क्रिकेटरों को इसकी अनुमति दे दी गई है और वह बिग बैश में खेल हिस्सा ले सकती है। इसमें स्टार खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा के नाम शामिल हैं।

Tagged:

Virat Kohli
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर