VIDEO: टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, इंदौर टेस्ट में बुरी तरह चोटिल हुए विराट कोहली, सीरीज से होंगे बाहर

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Virat Kohli बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से हो सकते हैं बाहर, इंदौर टेस्ट में हुए बुरी तरह से चोटिल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोमांचक जंग का दूसरा दिन खेला जा रहा है। इस मैच में भारत और कंगारू टीम एक-दूसरे को कांटे की टक्कर दे रही है। मैच के रूख कभी भी किसी की तरफ जाता हुआ नजर आ रहा है। भारतीय टीम के बल्लेबाज विश्व चैम्पियनशिप के लिहाज से नर्णायक मुकाबले में एक-एक कर आउट होकर पवेलियन लौट रहे है। इसी कडी़ में भारतीय टीम की रीढ़ कहे जाने वाले स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) कुहनेमन की घातक गेंदबाजी से चोटिल हो गए हैं। दर्द इतना बढ़ गया था कि हाथ में दवाई लगा कर मैदान पर खेलना पड़ा। इसका अंदाजा आप वायरल हो रही इस वीडियो से लगा सकते है।

Virat Kohli को लगी गंभीर चोट

No description available.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचो की 5 पारियों में किसी में भी अपने बल्ले से रन नहीं बना सके है। वह मैदान पर एक-एक रन के लिए मोहताज हो रहे है। इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में किंग केहली को उंगली में गंभीर चोट आई है। दरअसल, पारी का 23 वां ओवर चल रहा था। उस समय गेंद की कमान ऑस्ट्रेलिया के स्पनिर गेंदबाज कुहनेमन के हाथ में थी।

उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद पर कोहली की दायें हाथ की उंगली को इंजर्ड कर दिया है। इसके बाद दर्द से कर्रहाते कोहली ने ड्रेसिंग रूम में फिजियों को भेजने का इशारा किया। इसके बाद फिजियों ने उनकी उंगली का निरीक्षण कर स्प्रे लगाया। लेकिन इसके बावजूद भी कोहली दर्द में नजर आ रहे थे। इसके कुछ गेंद बाद यानी चौथी ही गेंद पर कोहली (Virat Kohli) कुहनेमन की गेंद पर एलबीडब्लू आउट होकर पवेलियन की तरफ लौटे।

https://twitter.com/javedan00643948/status/1631204358938574848?s=20&fbclid=IwAR2RHwbBngVZJv1yWrXduIMh7E-ROUTXhQlf47eGcuQ_xx7iawDsi6UZ7_o

एक बार फिर हुए Virat Kohli फ्लॉप

IND vs AUS Virat Kohli set to play 200th international match at home need 77 runs to complete 4000 runs at home - IND vs AUS : तीसरे टेस्ट में कोहली अपने

पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। लेकिन, टेस्ट क्रिकेट में उनका बल्ला एक दम से बिल्कुल शांत हो गया है। वह इस फॉर्मेट में रन बनाने के लिए तरसकते दिखाई दे रहे है। उन्होंने बॉर्डर गावस्कर की 3 मैचो की अपनी पिछली 5 पारियों में एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेली हैं। वहीं तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 22 और दूसरी पारी में महज 13 रनों का ही योगदान दिया।

Virat Kohli ind vs aus Border-Gavaskar trophy