कप्तान विराट कोहली के नाम हुआ एक और अनचाहा रिकॉर्ड, दूसरे नंबर पर हैं चहल

author-image
पाकस
New Update
IND vs ENG: दूसरे वनडे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में इन बदलावों के साथ उतर सकते हैं विराट कोहली

इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों में से 2 मैच हार चुकी भारतीय टीम का कोई खिलाड़ी खुल कर खेल सका है तो वो है कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)। जिसने दूसरे और तीसरे टी20 मैच में लगातार 2 अर्धशतक लगाकर टीम को मजबूती दी. लेकिन, किसी और खिलाड़ी का साथ न मिलने की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा. जहां एक तरफ जहां उन्होंने टीम को मजबूती देने का काम किया वहीं एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। जिसे कोई और खिलाड़ी तोड़ने की सोचेगा भी नहीं।

नहीं होता कोई आधिकारिक रिकॉर्ड

विराट कोहली virat kohli

पिछले दो मैचों में टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण योगदान देने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी के सभी रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं। ठीक उसी तरह उन्होंने सबसे ज्यादा कैच छोड़ने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वैसे तो दुनिया का कोई भी क्रिकेट बोर्ड, यहां तक की आईसीसी भी कैच छोड़ने का रिकॉर्ड नहीं रखती। वैसे आपको बता दें कि इस वो कैच जो बहुत ही मुश्किल होता है उन्हें भी इस रिकॉर्ड में शामिल कर लिया जाता है।

तीसरे टी20 मैच में इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर जब 76 रन पर थे तब कोहली ने उनका कैच छोड़ दिया। जिसके बाद उन्होंने नाबाद रहते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। अगर वो कैच पकड़ लेते तो हो सकता है कि मैच का परिणाम कुछ और होता। 2019 से लेकर अभी तक की बात करें तो टी20 मैचों में उन्होंने कुल 6 कैच छोड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया में भी वो कुछ खास क्षेत्ररक्षण नहीं कर सके थे।

विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ यह भारतीय भी लाइन में

टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की बात करें तो 2019 से अभी तक कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सबसे ज्यादा 6 कैच छोड़े हैं। इनके बाद नंबर आता है इंग्लैंड के खिलाड़ी क्रिस जॉर्डन का जिन्होंने 5 कैच छोड़कर दूसरा स्थान हसिल किया है। मौजूदा सीरीज में क्रिस जॉर्डन भी टीम का हिस्सा हैं। इन दोनों के बड़ा इस लिस्ट में जगह मिला है ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और भारत के यजुवेंद्र चहल का जिन्होंने 4-4 कैच छोड़ने का कारनामा किया है।

विराट कोहली यजुवेंद्र चहल