"मेरे मुश्किल समय में उसने वो किया..", विराट कोहली ने इस दिग्गज को लेकर किया ऐसे खुलासा, बयान सुन भावुक हो जाएंगे फैंस

Published - 24 May 2024, 05:53 AM

Virat kohli gave credit to dinesh karthik for good performance in ipl 2024

Virat kohli: आईपीएल 2024 में विराट कोहली का जलवा देखने को मिला, उन्होंने इस सीज़न आरसीबी के लिए कमाल का प्रदर्शन किया. वे लगभग सभी मैच में अपनी टीम के ले रन बनाते हुए नज़र आए और यही वजह है कि वे अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में टॉप पर है. साल 2022 में विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. उनके बल्ले से बड़ी पारियां नहीं निकल रही थी. हालांकि विराट के मुश्किल समय में आरसीबी के एक खिलाड़ी ने उनका भरपूर साथ दिया. अब आईपीएल 2024 में रनों का अंबार लगाने के बाद विराट ने खुलासा किया है.

Virat kohli ने इस खिलाड़ी को दिया श्रेय

  • विराट कोहली (Virat kohli)आईपीएल 2024 में कई बड़ी पारियों के दम पर आरसीबी को जीत दिलाई. हालांकि इसका श्रेय उन्होंने दिनेश कार्तिक को दिया है.
  • उन्होंने अपनी बात-चीत में माना की जब वे आईपीएल 2022 में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. तब दिनेश कार्तिक ने उनका साथा दिया था.
  • उन्होंने कहा, "डीके के साथ हमारी बहुत अच्छी बातचीत हुई, यहां तक ​​​​कि जब 2022 में मेरे पास अच्छा समय नहीं था, तब भी मैं आत्मविश्वास से जूझ रहा था और वह मेरे साथ कई बार बैठे और मुझे अपनी तरफ से बहुत ईमानदार स्पष्टीकरण दिया. मुझे उनका किसी से भी बात करने का साहस और ईमानदारी पसंद है.''

साल 2022 में जूझ रहे थे विराट

  • कहा जाता है कि एक खिलाड़ी के लिए उसके करियर में बुरा वक्त ज़रूर आता है. विराट के भी बल्ले से साल 2022 में रन नहीं निकल रहे थे. वे बड़ी पारियां खेलने में नाकाम हो रहे थे.
  • केवल आईपीएल ही नहीं बल्कि भारतीय टीम के लिए भी विराट का खराब प्रदर्शन जारी था. आईपीएल 2022 में विराट कोहली ने खेले गए 16 मैच में 22.73 की खराब औसत के साथ 341 रनों को अपने नाम किया था. इस दौरान कोहली ने 2 अर्धशतक ठोके थे.

ऐसा रहा हालिया प्रदर्शन

  • आईपीएल 2024 में विराट कोहली ने अपना जौहर दिखाया. उन्होंने अब तक खेले गए 15 मैच में 61.75 की शानदार औसत के साथ 741 रनों को अपने नाम किया, जिसमें 1 शतक के अलावा 5 अर्धशतक शामिल है.
  • इस सीज़न विराट ने अपने आईपीएल करियर में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. उन्होंने 154.70 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है.
  • आईपीएल 2024 के बाद अब विराट कोहली की नजर टी-20 विश्व कप पर है. वे इस टूर्नामेंट में भारत के लिए भी अक्रामक बल्लेबाजी करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: ऋतुराज की कप्तानी एमएस धोनी को पसंद आई या नहीं? CSK फ्रेंचाईजी के मालिकों के आगे दी ये रिपोर्ट

Tagged:

Virat Kohli team india IPL 2022 RCB bcci IPL 2024 Dinesh Karthik