VIDEO: रजत पाटीदार को RCB की कप्तानी मिलने पर विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान, फैंस से कर डाली अजीब अपील
Published - 13 Feb 2025, 11:38 AM

Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 21 मार्च से हो सकती है. उससे पहले सभी टीमें अपने कप्तान के नाम का खुलासा कर रही है. लखनऊ ने ऋषभ पंत के रूप में अपना नया कप्तान चुना है. वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के फैंस नए कप्तान के नाम का इंताजर कर रहे थे. क्योंकि, मेगा ऑक्शन से पहले फॉफ डुप्लेसिस को बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
जिसके बाद रिटेन किए गए विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम रेस में सबसे आगे चल रहा था. लेकिन, किंग कोहली को बड़ा झटका लगा. फ्रेंचाइजी कोहली नहीं बल्कि नए कप्तान के रूप में रजत पाटीदार को चुना. जिसके बाद विराट की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने रजत को लेकर क्या कुछ कहा?
IPL 2025 से पहले रजत पाटीदार को RCB ने बनाया नया कप्तान
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/13/FlWAj3h8dTrZZUyS4CB7.png)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2025 से पहले अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया है. रजत पाटीदार को RCB के नए कप्तान के रूप में चुना गया है. किसी को उम्मीद नही थी कि फ्रेंचाइजी युवा खिलाड़ी पर बड़ा दांव खेल सकती है. बता दें कि पिछले कुछ सालों में पाटीदार ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर फैंस के दिलों में खास जगह बनाई, फ्रेंचाइजी का मानना है कि वह आरसीबी के लिए कप्तानी करना डिजर्व करते थे. उनका हालिया फॉर्म भी शानदार है. ऐसे में रजत पाटीदार से पूरी उम्मीदे होगी कि वह अपनी कप्तानी में पिछले 17 सालों का सूखा खत्म करे और आरसीबी को आईपीएल का खिताब जिताए.
Virat Kohli ने दिया बड़ा बयान
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/13/af3FytCByRf3cuxrUYdT.png)
मेगा ऑक्शन फाफ डुप्लेसिस को रिलीज किए जाने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम कप्तान की रेस में आगे चल रहा था. माना जा रहा था कि फ्रेंचाइजी दोबारा अपने सबसे अनुभवी और सफल कप्तान की ओर फिर से रूख कर सकती है. लेकिन, टीम ने नई सोच और युवा जोश को कप्तानी देने का प्लान बनाया. नए कप्तान के रूप में रजत पाटीदार को चुना गया तो किंग कोहली की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. जिसमें उन्होंने रजत की तारीफ और बधाई देते हुए कहा,
''रजत पाटीदार को पहले तो मैं बधाई देना चाहूंगा.मैं आपके लिए बेहद खुश हूं. कप्तानी एक बड़ी जिम्मेदारी है. जिसके आप बड़े हकदार है.आप कप्तानी के साथ काफी मजबूत भी होंगे. मैंने पाटीदार को एक खिलाड़ी रूप में उबरते हुए देखा है. उन्होंने काफी सुधार किया है. अपनी बल्लेबाजी से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. मैं और टीम के सदस्य आपके पीछे रहंगे और आगे बढ़ने के लिए आपको टीम का पूरा समर्थन मिलेगा.''
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
VIRAT KOHLI 🤝 RAJAT PATIDAR...!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 13, 2025
- A lovely message from King Kohli 🤍 pic.twitter.com/w7OiNS6peV
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6...., ग्लेन मैक्सवेल की धमाकेदार पारी, वनडे में जड़ा 201 रन का दोहरा शतक, 21 चौके-10 छक्कों की बरसात