विराट कोहली और गौतम गंभीर को BCCI ने सुनाई ये बड़ी सजा, सरेआम IPL नियमों की उड़ाई थी धज्जियां

Published - 02 May 2023, 05:19 AM

virat kohli , gautam gambhir , naveen ul haq , ipl code of conduct, bcci , आईपीएल 2023

आईपीएल 2023 में बीते दिन लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में विराट कोहली का जोश मैदान पर फैन्स को खूब देखने को मिला। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत के बाद विराट कोहली और लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस हुई । इस दौरान अफगान खिलाड़ी नवीन-उल-हक भी इस बहस का हिस्सा थे, जिसका वीडियो जंगल में लगी आग की तरफ भी फैल रहा है। इसी कड़ी में अब इस पूरे विवाद पर बीसीसीआई ने सख्त कार्रवाई की है। आइए आपको बताते हैं कि बीसीसीआई ने क्या कार्रवाई की है।

BCCI ने सुनाई यह सजा


इस मामले पर बीसीसीआई ने कार्रवाई करते हुए विराट कोहली और लखनऊ सुपरजाइंट्स के मेंटर गौतम गंभीर पर 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा रिपोर्ट्स की जानकारी के मुताबिक, अफगानिस्तान के नवीन-उल-हक को सजा देते हुए बोर्ड ने उन पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया. इस घटना के बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली दोनों ने आचार संहिता की धारा 2.21 के लेवल 2 का अपराध स्वीकार किया.

दूसरी ओर, नवीन-उल-हक ने अनुच्छेद 2.21 के स्तर 1 का अपराध स्वीकार किया। इसके बाद इस मामले पर आगे सुनवाई की जरूरत ही नहीं पड़ी। मैच रेफरी ने मैच में हुई इस घटना की शिकायत बोर्ड से की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई करने की खबर सामने आई।

समझे पूरा मामला


दरअसल, इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान लखनऊ को तीन ओवर में 48 रन चाहिए थे। मैच के 17वें ओवर के दौरान नवीन और अमित मिश्रा क्रीज पर थे। इस दौरान पारी का 17वां ओवर मोहम्मद सिराज फेंक रहे थे। इसी ओवर में सिराज और नवीन के बीच कहासुनी हो गई। ओवर खत्म होने के बाद नवीन के पहुंचने के बावजूद सिराज ने गेंद को जोर से स्टंप पर मार दिया। उधर से बात बढ़ी तो विराट कोहली भी इस मामले में कूद पड़े।

विराट और नवीन के बीच यह बहस मैच खत्म होने के बाद हैंडशेक तक चली। जब सभी खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे तब भी जब विराट और नवीन आमने-सामने आए तो दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई। इसके बाद नवीन ने विराट से हाथ मिलाया और यहीं से मामला बढ़ गया। इस दौरान गौतम गंभीर अंपायर से गुस्से में बात करते नजर आए। उसके बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच ऐसा बवाल शुरू हो गया कि मैदान का नजारा गैंगवार जैसा लग रहा था।

Tagged:

Virat Kohli Gautam Gambhir bcci naveen ul haq आईपीएल 2023