भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर लगातार खराब फॉर्म में से जूझ रहे विराट कोहली (Virat Kohli) के बैटिंग ऑर्डर पर सवाल उठा रहे थे लेकिन, एशिया कप 2022 में शानदान पारियां के खेलकर किंग कोहली ने अपने आलोचकों करारा जवाब दे दिया है. उन्होंने अफगनिस्तान के खिलाफ 1020 दिनों के बाद टी20 में फॉर्मेट में पहला शतक जड़ दिया है. यह उनके इंटरनेशनल करियर का 71वां शतक है. इस सेंचुरी के बाद कोहली की आलोचना करने वाले गंभीर के सुर भी बदले-बदले से नजर आ रहे हैं.
गौतम गंभीर ने की Virat Kohli की जमकर तारीफ
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को कॉमेंट्री करते हुए देखा जाता है. एशिया कप 2022 में वो इस कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं. वहीं हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ सूर्यकुमार यादव की नाबाद 68 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान कहा था कि सूर्यकुमार यादव को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए.
लेकिन, Virat Kohli के 71वें शतक के बाद गंभीर के सुर बदले-बदल से नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने उस बयान से यू-टर्न ले लिया है. जिस पर उन्होंने कहा था कि सूर्यकुमार को नबंर-3 बर बल्लेबाजी करनी चाहिए. वहीं अब गंभीर ने अपने उस बयान पर सफाई देते हुए कहा,
"मैंने पहले सूर्यकुमार यादव की फॉर्म को देखते हुए कहा था कि उन्हें नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, लेकिन आज रात विराट कोहली ने जिस तरह से खेला है, उसे देखते हुए कोहली को नंबर 3 पर और सूर्या को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए."
"मैं उसकी आलोचना नहीं करने जा रहा हूं"
विराट कोहली ने एशिया कप में काफी लंबे अरसे के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ अपने पुराने अवतार में नजर आए. उन्होंने 122 रनों की शतकीय पारी को खुलकर इंजॉय किया. इस दौरान कोहली मैदान के चारों चरफ शानदार शॉट्स खेले. उनकी ये पारी देख पुराने विराट की याद ताजा हो गई. वहीं उनकी पारी को देखने के बाद गंभीर ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा.
"देखो, उसे यह महसूस करना होगा कि 3 साल हो गए हैं, सिर्फ 3 महीने नहीं. 3 साल बहुत लंबा समय है. मैं उसकी आलोचना नहीं करने जा रहा हूं, लेकिन उसने यह समर्थन अर्जित किया है क्योंकि उसने अतीत में काफी रन बनाए हैं.
मुझे नहीं लगता कि कोई भी युवा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अगर तीन साल तक शतक नहीं लगाता तो वह टिका रहता. यह अंततः होना ही था और यह सही समय पर हुआ है, लेकिन निष्पक्ष रहें, मुझे ऐसा नहीं लगता कि कोई भी इतने लंबे समय टिका रहेगा."