"उसकी मजबूरी है", सूर्यकुमार यादव यादव का पक्ष लेते हुए गौतम गंभीर ने विराट कोहली पर कसा तंज
Published - 02 Sep 2022, 10:52 AM

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. पिछले मैच में हांगकांग के खिलाफ विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की. वहीं इन दोनों खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में अर्धशतक जमाकर टीम इंडिया को टॉप-4 में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. उससे बावजूद भी गंभीर ने विराट की बल्लेबाजी से ना खुश नजर आए.
गंभीर ने Virat Kohli के बैंटिग ऑर्डर पर उठाए सवाल
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान टीम इंडिया के लिए अधिकांश नंबर-3 पर ही बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. उन्होंने इस नंबर पर खेलते हुए ही अपने करियर के सबसे अधिक रन बनाे हैं. लेकिन के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उनके नंबर-3 पर खेलने के नाखुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान गौतम गंभीर ने कहा कि नंबर तीन पर विराट कोहली (Virat Kohli) को नहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बल्लेबाजी करनी चाहिए. गंभीर के इतना कहते ही सूर्यकुमार पीछे से आ जाते हैं और गंभीर उन्हें देखकर मुस्कुरा देते हैं. इस घटना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
So cheesy gauti bro https://t.co/EdkE3El3dI
— gautam (@itzgautamm) September 1, 2022
गंभीर ने टीवी प्रेजेंटर जतिन सप्रू से लिए मजे
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/Gautam-Gambhir.jpg)
सुर्यकुमार ने हांगकांग के खिलाफ 26 गेंद पर नॉटआउट 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर खुब सुर्खिुया बटोरी. हर कोई सूर्यकुमार की बल्लेबाजी की तारीफ कर रहा है. यह खिलाड़ी मीडिल ऑर्डर में टीम इंडिया की रीढ माना जाता है, लेकिन सूर्यकुमार किसी भी नंबर पर खुलकर बल्लेबाजी करने की बात कह चुके है. यही कारण है कि गंभीर भी उन्हें विराट की जगह खेलता हुआ देखना चाहते हैं.
गंभीर ने तुरंत टीवी प्रेजेंटर जतिन सप्रू से कहा कि बता दो इन्हें (सूर्याकुमार) बता दो मैंने कहा है कि इनको नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. जतिन सप्रू ने बिना देरी किए कहा कि और सूर्यकुमार यादव कह चुके हैं कि वह किसी भी बैटिंग ऑर्डर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं. इतना कहते ही तीनों हंसने लगे.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर