भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का मौजूदा फॉर्म परेशानी का सबब बन चुका है। लगभग 2 साल से भी जायदा समय से उनके बल्ले से शतक् नहीं निकला है, हालांकि इस दौरान उन्होंने लगातार अर्धशतकीय परियां खेली थी। लेकिन भारतीय लीग के 15वें सीजन में विराट एक-एक रन को तरसते हुए नजर आए।
सिर्फ अपनी मौजूदगी भर से विरोधी टीम के गेंदबाजों के जहन में खौफ पैदा कर देने वाले विराट (Virat Kohli) इन दिनों एक अलग ही उधेड़बुन में खोए हुए नजर आते हैं। इसकी वजह चाहे कुछ भी हो लेकिन उनके प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट के भविष्य पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं।
ऐसे में हो सकता है कि बीसीसीआई विराट के विकल्प को भी तलाशना शुरू कर दें, आइए जानते हैं कौन से 3 खिलाड़ी है जो भारतीय क्रिकेट टीम में आने वाले समय में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
1. ईशान किशन
बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम इंडिया का जरूरी हिस्सा बनते जा रहे हैं। अपने ताबड़तोड़ अंदाज के लिए जाने जाने वाले ईशान को भविष्य में विराट कोहली (Virat Kohli) के विकल्प के रूप में देखे जा सकते हैं। हालांकि मौजूदा समय में वो टीम इंडिया के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में जुड़े हुए हैं। लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में ईशान ने नंबर-3 और 4 पर भी बल्लेबाजी की है।
ईशान किशन का इंटरनेशनल करियर अभी युवा है, उन्होंने अभी तक भारत के लिए सिर्फ 3 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमर्श: 88 और 289 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में ईशान ने 1 तो टी20 में 2 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनके खेलने की शैली विराट (Virat Kohli) से बेहद बिल्कुल अलग है, लेकिन लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में वे कोहली की जगह खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
2. श्रेयस अय्यर
टीम इंडिया की आखिरी टी20 सीरीज में जीत के सबसे बड़े हीरो रहे श्रेयस अय्यर मौजूदा समय में विराट कोहली की भरपाई करने का दम भरते हैं। भारत बनाम श्रीलंका सीरीज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी। टी20 सीरीज में अय्यर एक भी बार आउट नहीं हुए थे और 3 मैचों की सीरीज में सबसे जायद रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था।
साथ ही टेस्ट में भी उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन किया था। इसके बाद से श्रेयस को भविष्य में टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में नंबर-3 के रूप में सबसे मजबूत बल्लेबाज के रूप में देखा जा रहा है। श्रेयस अय्यर भारत के लिए अबतक 26 वनडे और 36 टी20 मैच खेल चुके हैं। ऐसे में आगे आने वाले दिनों में विराट (Virat Kohli) की जगह लेते हुए नजर आ सकते हैं।
3. यश ढुल
यश ढुल भारतीय क्रिकेट का एक उभरता हुआ सितारा है, उन्होंने इस साल वेस्टइंडीज में खेले गए अंडर-19 वर्ल्डकप में टीम इंडिया की कप्तानी की थी और खिताब भी अपने नाम किया था। दायें हाथ के बल्लेबाज यश ढुल (Yash Dhull) अपने बैटिंग स्टाइल, तकनीक और समझ बूझ से बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं।
अंडर-19 वर्ल्डकप 2022 में उन्होंने इसका सबूत दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में यश ढुल ने 110 रनों की शानदार पारी खेली थी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस युवा खिलाड़ी में कठिन परिस्थितियों के दौरान भी प्रदर्शन करने की कला है। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी 2022 में उन्होंने डेब्यू पर ही शतक जड़ दिया था।