वर्ल्ड कप 2023 में विराट का दोस्त ही बनेगा टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन, 4 वनडे मैच में 18 विकेट लेकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

author-image
Nishant Kumar
New Update
Virat Kohli friend took 18 wickets in 4 match in odi world cup 2023 qualifier

Virat Kohli: आईसीसी ने भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया है. वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर को होगी, जबकि खिताबी जंग 19 नवंबर को होगी. भारतीय टीम का पहला मैच 8 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसी बीच वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने से करीब 4 महीने पहले एक गेंदबाज बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटा है. खास बात यह है कि इस खिलाड़ी को आईपीएल में विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ खेलते देखा गया था. लेकिन वहां इसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी

Virat Kohli के दोस्त ने दिखाया वनडे में रौद्र रूप

publive-image

दरअसल, हम यहां जिस गेंदबाज की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा हैं। आपको बता दें कि वानिंदु हसरंगा हाल ही में खत्म हुए आईपीएल सीजन में विराट कोहली (Virat Kohli)के साथ आरसीबी का हिस्सा थे. लेकिन इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. लेकिन जिम्बाब्वे की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबलों में श्रीलंकाई गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपना जबरदस्त फॉर्म दिखाया है.

वानिंदु हसरंगा ने केवल 4 में 18 विकेट लिए

Wanindu Hasaranga

आपको बता दें कि श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा विश्व कप 2023 क्वालीफायर मैचों में बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट रहे हैं. वह इस टूर्नामेंट में बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस बात का अंदाजा उनके आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है. वानिंदु हसरंगा ने इस टूर्नामेंट में चार मैचों में 18 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 3 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. इस दौरान उनका औसत 8.78 का रहा. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि विराट कोहली (Virat Kohli) का ये पार्टनर वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए बड़ा दुश्मन साबित हो सकता है.

वनिंदु हसरंगा टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं

इस साल 2023 विश्व कप भारत में होना है और भारतीय पिचों पर स्पिनरों का दबदबा है. इसलिए वानिंदु हसरंगा भारतीय पिचों पर बेहद खतरनाक साबित होंगे, अगर श्रीलंकाई टीम वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफाई कर लेती है तो उसे बेंगलुरु या मुंबई में टीम इंडिया के खिलाफ खेलना होगा. वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए ये बुरी खबर है. विश्व कप के दौरान भारतीय पिचों पर वनिंदु हसरंगा टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ICC टूर्नामेंट में बार-बार कटा रहा टीम इंडिया की नाक, अब 2023 का विश्व कप खेल संन्यास का ऐलान करेगा ये धाकड़ ओपनर

Virat Kohli Wanindu Hasaranga World Cup 2023 world cup 2023 qualifier