Virat Kohli, Shoaib Malik, Pakistan cricket

Virat Kohli: टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैच और इसके अलावा इतने ही वनडे सीरीज खेलनी हैं। दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से होगी, जो 27 जुलाई से खेली जाएगी। यानी कल शनिवार को दोनों टीमों के बीच पहला मैच खेला जाएगा। लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के एक करीबी दोस्त ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। कौन है ये दोस्त, आइए आपको बताते हैं।

Virat Kohli के दोस्त ने किया संन्यास का ऐलान

  • मालूम हो कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के बाद टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
  • फिलहाल उनकी उम्र 35 साल है, इसके बावजूद उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में युवाओं को मौका देने के लिए संन्यास लिया।
  • पड़ोसी देश के खिलाड़ी शोएब मलिक ने 42 साल की उम्र होने के बावजूद अभी तक टी20 से संन्यास का ऐलान नहीं किया है।
  • आपको बता दें कि मलिक ने हाल ही में वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है, लेकिन उन्होंने अभी तक टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा नहीं की है।

शोएब मलिक ने की संन्यास की पुष्टि

  • ऐसे में सभी को लगता होगा कि विराट कोहली (Virat Kohli) के दोस्त शोएब मलिक अपनी राष्ट्रीय टीम में वापसी की उम्मीद कर रहे होंगे।
  • लेकिन उन्हें भी वापसी की कोई उम्मीद नहीं है। मलिक ने अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की सारी उम्मीदें छोड़ दी हैं।
  • हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह कभी भी पाकिस्तान के लिए दोबारा नहीं खेलना चाहते, अब उनकी इच्छा नहीं है।
  • लेकिन वह अभी संन्यास की घोषणा नहीं करेंगे। शोएब मलिक ने एक इंटरव्यू में कहा, “मैं बहुत खुश हूं, मैं संतुष्ट हूं। मैंने कई सालों तक पाकिस्तान के लिए खेला और अब मुझे पाकिस्तान टीम के लिए खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं है। मैं पहले ही दो फॉर्मेट छोड़ चुका हूं और एक और फॉर्मेट खेलना बाकी है।”

शोएब मलिक का अब तक का ऐसा रहा है करियर

  • शोएब मलिक के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 35 टेस्ट में 3 शतकों की मदद से 1898 रन बनाए हैं,
  • इसके अलावा उन्होंने 287 वनडे मैचों में 7534 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक भी जड़े हैं।
  • उन्होंने पाकिस्तान के लिए 124 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 31 से ज्यादा की औसत से 2435 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली की बहन ने एशिया कप 2024 में काटा भौकाल, गेंद से किया कमाल, सिर्फ 10 रन देकर झटके विकेट पर विकेट