6,6,6,6,6... विराट कोहली के दोस्त ने निकाला इंग्लैंड के खिलाफ मौका नहीं मिलने का गुस्सा, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ डाला शतक

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Virat Kohli के दोस्त ने निकाला इंग्लैंड के खिलाफ मौका नहीं मिलने का गुस्सा, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ डाला शतक

Virat Kohli: भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज़ खेलने के बाद 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी. बीसीसीआई ने 12 जनवरी को इस सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है, जिसकी कमान रोहित शर्मा को दी गई है. इसके अलावा कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए विराट कोहली के दोस्त को नज़रअंदाज़ कर दिया गया. अब उनके दोस्त ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है.

Virat Kohli के देस्त ने बनाया शतक

publive-imageइंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ से पहले इंग्लैंड लायंस भारत दौरे पर है, जिसका पहला मुकाबला 12 जनवरी से अहमदाबाद में खेला जा रहा है. 12 जनवरी से इंग्लैंड लायंस और इंडिया A  के खिलाफ मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में विराट कोहली के दोस्त रजत पाटीदार (Rajat Patidar)ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शानदार शतक जड़ दिया. उन्होंने इस मैच में 141 गेंद में 111 रनों की पारी खेली. इस दौरान 18 चौके और 1 छक्का अपने नाम किया. उनके शतक से इंडिया A मज़बूत स्थिति में नज़र आ रही है. बता दें कि विराट और रजत आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी के लिए एक साथ खेलते हैं.

इंडिया A का शिकंजा

publive-image

इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड लायंस की टीम पहले ही दिन ढेर हो गई. मेहमान टीम ने पहले दिन 10 विकेट खोकर पहली पारी में 233 रन बनाए. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन डैन मौसली ने बनाए. उन्होंने 60 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा ओली रॉबिनसन ने भी 45 रनों का योगदान दिया, जिसके जवाब में भारतीय टीम खबर लिखे जाने तक 3 विकेट खोकर 210 रन बना चुकी है.

साल 2023 में किया खासा प्रभावित

publive-imageरजत पाटीदार की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2022 से ही चयनकर्ताओं को खासा प्रभावित किया है. इस सीज़न उन्होंने एक शतक जड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. इसके बाद उन्हें साउथ साल 2023 के आखिर में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चुना गया, जहां पर उन्होंने वनडे मैच में डेब्यू किया. इस मैच में उन्होंने 22 रनों की पारी खेली, लेकिन वे इस दौरान काफी शानदार लय में दिख रहे थे.

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: अजिंक्य रहाणे ने अचानक कर दिया संन्यास लेने का ऐलान, इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच!  

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W….रणजी में आई भुवनेश्वर कुमार के नाम की सुनामी, अकेले ही झटके बंगाल के विकेट

Virat Kohli team india Ind vs Eng Rajat Patidar