विराट कोहली के जिगरी दोस्त पर लगा बैन, धोखाधड़ी के आरोप के बाद बोर्ड ने लिया एक्शन

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Virat Kohli के जिगरी दोस्त पर लगा बैन, धोखाधड़ी के आरोप के बाद बोर्ड ने लिया एक्शन

Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों अफ्रीका के दौरे पर है. जहां 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वनडे विश्व कप के बाद विराट पहली बार मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि उनके जिगरी दोस्त पर फ्रेंचाइजी ने धोखाधड़ी करने का आराोप लगाया है. जिसकी वजह से विराट के इस दोस्त को इतने महीनों के लिए बैन कर दिया है.

Virat Kohli के जिगरी दोस्त पर लगा 20 महीनों का बैन

naveen-ul-haq said it was virat kohli said to let's finish our fight not me

आपने विराट कोहली (Virat Kohli) से पंगा लेने वाले अफगान खिलाड़ी नवीन उन हल (Naveen ul Haq) का नाम तो सुना ही होगा. जिन्होंने पिछले साल कोहली से पंगा लेकर बड़ी गलती कर दी. जिसके बाद IPL में काफी हंगामा देखने मिला था. हालांकि दोनों खिलाड़ियों ने इस मामले को भुलाकर दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाया था. लेकिन उनका अब यह दोस्त एक नई मुसीबत में फंस गया है. नवीन ने ILT20 का पहला सीजन शारजाह वॉरियर्स के लिए खेला.

इस दौरान फ्रेंचाइजी ने उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए उन्हें 2 साल यानी करीब 20 महीने के लिए बैन कर दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबित नवीन-उल-हक ने शारजाह वॉरियर्स के साथ एक खिलाड़ी समझौते का उल्लंघन किया.

जिसने उन्हें टूर्नामेंट के सीज़न 1 के लिए साइन किया था. जबकि नवीन को वॉरियर्स द्वारा एक और साल के विस्तार की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने सीज़न 2 के लिए रिटेंशन नोटिस पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया. बता दें कि इस साल की शुरुआत में उन्हें प्लेयर एग्रीमेंट शर्तों के अनुसार उन्हीं नियमों और शर्तों पर रिटेंशन नोटिस भेजा था.

ILT20 में नवीन का कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

publive-image Naveen ul Haq

नवीन उन हल (Naveen ul Haq) के प्रदर्शन की बात करें को उन्होंने दुबई में खेली गई ILT20 में कुल 8 मुकाबले खेले. जिसमें 7 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्हें 3 मैचों में ही बल्लेबाजी करने का मौका मिला. 14, 0, 6, 2 रनों की पारी खेली. इन आंकड़ों देखने के बाद कहा जा सकता है, नवीन उन हल पहले सीजन में कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सकें. ऊपर से 20 महीनों का बैन और लग गया.

यह भी पढ़ेऑक्शन से 1 दिन पहले CSK में शामिल हुआ RCB का स्टार खिलाड़ी, धोनी की टीम ने लुटा दिए 8.5 करोड़ रुपये

Virat Kohli naveen ul haq ILT20