6,4,4,4,6... विराट कोहली के दोस्त ने उतारा शाहीन अफरीदी का भूत, 1 ओवर में कूटे 24 रन, मुंह छुपाते फिरा कप्तान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
6,4,4,4,6...Virat Kohli के दोस्त ने उतारा शाहीन अफरीदी का भूत, 1 ओवर में कूटे 24 रन, मुंह छुपाते फिरा कप्तान

Virat Kohli: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली की टी-20 टीम में 14 महीने बाद वापसी हुई है. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टी-20 मुकाबला टी-20 विश्व कप 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. हालांकि अब उनकी अफगानिस्तान सीरीज़ में वापसी हुई है. हालांकि वे पहले मैच में उपल्बध नहीं थे.

लेकिन अब वे अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में नज़र आएंगे. वहीं दूसरी ओर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी न्यूज़ीलैंड दौरे पर है, जहां पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जा रही है. पहले मुकाबले में विराट कोहली के दोस्त ने शाहीन अफरीदी के 1 ओवर में जमकर कुटाई की औऱ 24 रन जड़ डाले.

Virat Kohli के दोस्त ने खेली तूफानी पारी

publive-image

न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला शुक्रवार 12 जनवरी को ऑकलैंड में खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाज़ी कर रही थी. कीवी टीम को शुरुआत बेहद ही खराब मिली. टीम के सलामी बल्लेबाज़ डेवॉन कॉन्वे 0 के स्कोर पर आउट हुए थे. इसके बाद फिन एलेन (Finn Allen) ने मोर्चा संभाला और तीसरा ओवर कर रहे पाकिस्तान के नए नवेले कप्तान शाहीन अफरीदी की ओवर में 24 रन कूट दिए. एलेन ने अफरीदी की ओवर में 2 छक्का और 3 चौका अपने नाम कर लिया. हालांकि वे 15 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हो गए.

विराट कोहली से है पुराना नाता

publive-image

न्यूज़ीलैंड के धाकड़ बल्लबाज़ फिन एलेन और विराट कोहली का पुराना नाता रहा है. फिन एलेन आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं. उन्हें साल 2022 में आरसीबी ने 80 लाख खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. इसके बाद टीम ने उन्हें आईपीएल 2023 के लिए भी अपने साथ रखा . हालांकि उन्हें आरसीबी की ओर से एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन विराट और एलेन ने अभ्यास सत्र में कई यादगार लम्हें बिताए हैं.

अब तक ऐसा रहा है करियर

publive-image

24 साल के फिन एलेन ने साल 2021 में न्यूज़ीलैंड के लिए डेब्यू किया. उन्होंने अब तक 22 वनडे मैच में 27.71 की औसत के साथ  582 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा 36 टी-20 मैच खेलते हुए उन्होंने 22.61 की औसत के साथ 814 रनों को अपने नाम किया. टी-20 में उनके नाम एक शतक भी दर्ज है.

यह भी पढ़ें: 30 चौके-8 छक्के, रोहित-गिल ने कटाई नाक, तो शिवम दुबे ने बचाई लाज, भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेटों से दी मात

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत, केएल राहुल और ईशान किशन के लिए काल बना ये विकेटकीपर, एक झटके में तीनों को कर डाला टी20 वर्ल्ड कप से बाहर

Virat Kohli NZ vs PAK Finn Allen