Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम अपने वनडे विश्व कप 2023 अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी . भारतीय टीम यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेलेगी . इस विश्व कप में दोनों टीमों का यह पहला लीग मैच होगा. हालांकि इस मैच से पहले शुक्रवार को मेगा इवेंट में पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच मैच खेला जा रहा है.
इस मैच को लेकर दिग्गज खिलाड़ी ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की तारीफ की है. खास बात यह है कि यह दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली (Virat Kohli)का करीबी दोस्त है.
Virat Kohli के करीबी दोस्त ने की इस खिलाड़ी की तारीफ
दरअसल, यहां जिस दिग्गज खिलाड़ी की बात हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स हैं. मालूम हो एबी डिविलियर्स और विराट कोहली (Virat Kohli)की दोस्ती कितनी गहरी है. यह जग जाहिर है. इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी ने पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने उनकी तारीफ में कसीदे भी पढ़े हैं. दिग्गज का मानना है कि शाहीन अफरीदी नीदरलैंड के खिलाफ मैच में बेहद अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
एबी डिविलियर्स ने दिया बड़ा बयान
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने कहा "शाहीन अफरीदी आज (नीदरलैंड के खिलाफ मैच में) बड़ी भूमिका निभाएंगे. उनका कहना है कि उन्होंने लाहौर कलंदर्स में उनके साथ खेला है और उन्हें शाहीन का अप्प्रोच और रवैया पसंद है".
हालांकि एबी की भविष्यवाणी सही होगी या नहीं ये तो पता चल जाएगा. लेकिन आपको बता दें कि शाहीन अफरीदी आखिरी बार टीम इंडिया के सामने कब उतरे थे. भारतीय बल्लेबाजों ने उनकी जमकर धुनाई की. रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली (Virat Kohli)तक सभी ने उनकी खूब धुनाई की थी.
South Africa legend AB de Villiers says Shaheen Afridi will play a big role today. He says he played with him in Lahore Qalandars, and he loves Shaheen's approach and attitude ❤️❤️ #CWC23 #WorldCup2023 pic.twitter.com/KREOW1apIE
— Farid Khan (@_FaridKhan) October 6, 2023
Virat Kohli ने 122 रन की पारी खेली
मालूम हो कि एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आए तो भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की बुरी तरह पिटाई कर दी थी. इस मैच में शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 1 विकेट लेते हुए 79 रन दिए.
इस मैच के दौरान विराट कोहली(Virat Kohli) और केएल राहुल ने नाबाद शतक लगाए थे. विराट ने 122 रनों की नाबाद पारी खेली थी. राहुल ने 112 रनों की नाबाद पारी खेली थी. मालूम हो कि विश्व कप 2023 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. यह मुकाबला 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ फिफ्टी ठोक गरजे तिलक वर्मा, टीशर्ट उतार किया कुछ ऐसा, मां भी रह गई दंग, वायरल हुआ VIDEO