"Virat Kohli की खराब फॉर्म का जिम्मेदार रवि शास्त्री है", पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज के बयान से मची सनसनी
Published - 23 Jun 2022, 06:45 AM

बीते एक दशक में विश्व क्रिकेट ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से बड़ा खिलाड़ी नहीं देखा है। खेल का चाहे कोई भी फॉर्मेट हो विराट के आंकड़े सबसे आला और अंदाज सबसे जुदा है। लेकिन बीते 2 साल से विराट का फॉर्म गड़बड़ाया हुआ है, वे अपने पुराने रंग में बल्लेबाजी करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं।
इसी दौरान कई क्रिकेट एक्स्पर्ट्स ने विराट के हालिया प्रदर्शन पर अपनी टिपण्णी दी है, जिसमें से एक ने विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब फॉर्म का जिम्मेदार टीम इंडिया के पूर्व हेडकोच रवि शास्त्री को ठहरा दिया है।
Virat Kohli के फॉर्म को लेकर रवि शास्त्री पर भड़का ये दिग्गज
दरअसल, रवि शास्त्री पर ये आरोप पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ़ ने लगाया है। लतीफ़ का मानना है कि बीसीसीआई ने शास्त्री को टीम इंडिया का कोच बनाकर ही सबसे बड़ी गलती की थी। इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब फॉर्म का जिम्मेदार भी रवि शास्त्री को ही माना है। राशिद लतीफ़ ने कहा,
"यह सब रवि शास्त्री की वजह से ही हुआ है, 2017 में आपने अनिल कुंबले जैसे प्लेयर को साइडलाइन करते हुए रवि शास्त्री को कोच बना दिया। मुझे नहीं पता कि शास्त्री के पास मान्यता थी या नहीं। वह एक ब्रॉडकास्टर था और उसका कभी कोचिंग से कुछ लेना-देना नहीं था।"
"शास्त्री कोच नहीं बनता तो कोहली का ये हाल कभी नहीं होता - राशिद लतीफ़
गौरतलब है कि रवि शास्त्री साल 2017 से 2021 तक टीम इंडिया के कोच रहे हैं। उनके कार्यकाल के दौरान भारत ने द्विपक्षीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन वे एक भी आईसीसी टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल करने में कामयाब नहीं हुए थे।
हाल ही में जब रवि शास्त्री से विराट कोहली (Virat Kohli) के फॉर्म को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बल्लेबाज को ब्रेक लेने की सलाह दी थी। इस बात पर भी भड़कते हुए राशिद लतीफ़ ने शास्त्री की आलोचना करते हुए कहा,
"मुझे नहीं लगता कि विराट के अलावा शास्त्री को कोच बनाने में किसी की भूमिका रही होगी। लेकिन अब यही दांव उलता पड़ गया, है ना? यदी शास्त्री कोच नहीं बनता तो कोहली का ये हाल कभी नहीं होता।"