विराट कोहली ने पेश की दरियादिली की मिसाल, हार्दिक पंड्या को ट्रोल करने वालों को रोका, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Virat Kohli ने पेश की दरियादिली की मिसाल, हार्दिक पंड्या को ट्रोल करने वालों को रोका, वायरल हुआ VIDEO

Virat Kohli: आईपीएल 2024 में मैच नंबर 25 एमआई बनाम आरसीबी के बीच खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीबी ने 196 रन बनाए थे, जिसके जवाब में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने मुकाबला अपने नाम कर लिया. हालांकि मैच के दौरान जब विराट कोहली बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे, तब उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में बैठे दर्शकों से अपील की वे हार्दिक पंड्या को हुटिंग और ट्रोल न करें, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Virat Kohli ने की अपील

  • विराट कोहली (Virat Kohli)196 रन डिफेंड करने के लिए बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे.
  • इस दौरान बल्लेबाज़ी करने उतरे हर्दिक पंड्या को फैंस स्टेडियम के अंदर बैठकर ट्रोल करने लगे, जिसके बाद विराट ने दर्शकों से अपील की और इशारा करते हुए समझाया कि आप लोग उन्हें ट्रोल न करें.
  • इस दौरान कॉमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह भी विराट की इस काम से काफी खुश हुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो-

कप्तानी को लेकर हो रहे थे ट्रोल

  • आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया था. इसके बाद हार्दिक को टीम की कमान सौंपी गई थी. ऐसे में मुंबई इंडियंस के फैंस रोहित को अचानक कप्तानी से हटाने पर खफा दिखे थे.
  • उन्होंने अब तक खेले गए सभी मैच में हार्दिक पंड्या को गंदी तरीके से ट्रोल किया है. हार्दिक जिस मैदान पर भी अपना मैच खेल रहे होते हैं उन्हें हूटिंग और नारेबाज़ी का शिकार होना पड़ता है.
  • हालांकि इससे पहले रोहित शर्मा भी हार्दिक को ट्रोल न करने की अपील कर चुके हैं.

ऐसा था मैच का हाल

  • बहराहाल मुंबई ने ये मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आरीसीबी ने मुंबई को 197 रनों का लक्ष्य दिया था. आरसीबी की ओर से फाफ डु प्लेसिस ने 61, रजत पाटीदार ने 50 और दिनेश कार्तिक ने 53 रनों की पारी खेली थी.
  • वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की ओर से ईशान ने 34 गेंद में 69, सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंद में 52 और हार्दिक पंड्या ने 6 गेंद में 21 रनों की पारी खेलकर मुंबई को जीत दिला दी.

ये भी पढ़ें: हार के बाद संजू सैमसन को लगा बड़ा झटका, BCCI ने कार्रवाई करते हुए दी गंभीर सजा, वजह है खतरनाक

Virat Kohli hardik pandya MI vs RCB IPL 2024