क्या अब कभी नहीं दिखेगा कोहली के बल्ले से वो जलवा? 60 पारियों और 768 दिनों से है शतक का इंतजार, आखिर कहां हो रही है चूक

Published - 29 Dec 2021, 12:55 PM

Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से सेंचुरियन में सभी को काफी उम्मीदें थी। शायद कोहली के बल्ले से शतक का सूखा खत्म होगा और वह बड़ी पारी खेलेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका और कोहली पहली पारी में 8 और दूसरी पारी में 18 रन के मामूली स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उनके विकेट के साथ ही फैंस की उम्मीदें भी चूर हो गईं। विराट ही नहीं बल्कि पुजारा और रहाणे भी बल्ले से कुछ खास योगदान नहीं दे सके।

60 पारियों से नहीं आया शतक

Virat Kohli-pujara-rahane

रन मशीन के नाम से विश्व क्रिकेट में पहचान बनाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला रनों के सूखे से जूंझ रहा है। एक लंबा वक्त बीत गया, जब कोहली के बल्ले से किसी भी फॉर्मेट में बड़ी पारी देखने को मिली थी। सेंचुरियन टेस्ट में सभी को उम्मीद थी कि विराट अपने कद के अनुसार बल्लेबाजी करेंगे और टीम के स्कोर में पहले की तरह योगदान देंगे। मगर बदकिस्मती से एक बार फिर सभी की उम्मीदें चूर हो गईं और विराट सस्ते में अपना विकेट खो बैठे।

कोहली ने पिछली 60 पारियों और 768 दिनों से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगाया है और 2021 में विराट ने 11 टेस्ट मैचों में 28.21 की औसत से कुल 536 रन बनाए।

कैसे आउट हुए विराट?

पिछले काफी वक्त से Virat Kohli अपनी गलतियों से सीखने के बजाए, उसे बार-बार दोहरा रहे है। पहली पारी में 10वें स्टंप की गेंद को छेड़ने की कोशिश करते हुए विराट ने विकेट गंवाया और दूसरी पारी में वो 8वें स्टंप की गेंद को ड्राइव मारने चले गए. नतीजन वह सेंचुरियन टेस्ट में सिर्फ 18 रन ही बना सके।

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि विराट कोहली पिछले 3 सालों में 11 बार ड्राइव लगाते हुए आउट हुए हैं। टेस्ट फॉर्मेट में बार-बार एक ही तरह तरीके से आउट होना सच में चिंता का विषय है। यदि कोहली अपनी इस गलती को नहीं सुधारते हैं, तो उनके बल्ले से इसी तरह छुट-पुट पारियां ही देखने को मिलेंगी और शतक का इंतजार लंबा होता जाएगा।

क्या अब आगे दिखेगा कोहली का जलवा?

Virat Kohli
Virat Kohli

Virat Kohli उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से हैं, जिन्होंने लगभग सभी मैदानों पर रन बनाए हैं। अब यदि जोहान्सबर्ग के Wanderers Stadium में कोहली के रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो उन्होंने वहां अब तक सिर्फ 2 मैच खेले हैं। जिसमें एक शतक व 2 अर्धशतकों की मदद से 310 रन बनाए हैं। अब इस रिकॉर्ड को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि एक बार फिर फैंस व भारतीय खेमे को कोहली से Wanderers Stadium में एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।

Tagged:

Virat Kohli team india South Africa vs Team India Centurion Test