Virat Kohli: एशिया कप 2022 साल 2018 के बाद टी20 ओवर फॉर्मेट में वापसी कर रहा है. इस टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गयी है. टीम पिछले कई हफ़्तों से एशिया कप में जीत के लिए कड़ी तैयारी कर रही है. भारत के लिए विराट कोहली एक अहम खिलाड़ी हैं लेकिन उनकी फॉर्म काफी समय से उनका साथ नहीं दे रही है.
इंग्लैंड दौरे पर उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा. इसके बाद से ही कोहली (Virat Kohli) मैदान से दूर हैं. वेस्टइंडीज़ और ज़िम्बाब्वे टूर पर उन्हें आराम दिया गया है. बता दें कि पिछले लगभग 3 सालों से उनके बल्ले से कोई भी शतक नहीं निकला है. लेकिन इसके बावजूद भी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एशिया कप 2022 के पहले मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं.
ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय
क्रिकेट फैंस विराट कोहली (Virat Kohli) की एशिया कप 2022 में अपनी पुरानी फॉर्म में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं. खराब फॉर्म के बाद भी कोहली पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के पहले मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाले हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में 100-100 मैच खेलने वाले एशिया के पहले और दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे. अभी तक उन्होंने 99 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इंडिया के लिए अभी तक 100 टी20 मैच खेलने वाले अकेले भारतीय खिलाडी हैं. वनडे में भी वो 100 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 45 मैच ही उनके नाम है. ऐसे में विराट कोहली 100 टी20 खेलने के साथ ही पहले एशियाई खिलाड़ी बन जायेंगे जो तीनों प्रारूप में 100 मैच का आंकड़ा छू चुके हैं.
वर्ल्ड क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
अगर हम वर्ल्ड क्रिकेट में देखें तो कोहली के अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी रॉस टेलर हैं. न्यूज़ीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ रॉस टेलर अपने देश के लिए 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी20 मैच खेल चुके हैं.
रॉस टेलर - 112 टेस्ट, 236 वनडे, 102 टी20
विराट कोहली - 102 टेस्ट, 262 वनडे, 99 टी20*
खराब दौर से गुजर रहे हैं Virat Kohli
विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय टीम के लिए एक समय पर 'रनमशीन' साबित होने वाले धाकड़ खिलाड़ी पिछले 5 महीनों में एक भी अर्शधतक नहीं लगा पाए हैं. वह लगातार रन बनाने के लिए जूझते नजर आ रहे हैं. पूर्व कप्तान ने पिछला मैच इसी साल 17 जुलाई को मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे खेला था. उस मैच में उन्होंने 17 रन ही बनाए थे. कोहली ने हाल ही में हुए इंग्लैंड दौरे पर 6 इंटरनेशनल पारियों में सिर्फ 76 रन ही बनाए थे.