RCB की जीत के जोश में होश खो बैठे विराट कोहली, सरेआम उड़ाई IPL नियमों की धज्जियां, तो BCCI ने सुनाई सख्त सजा

Published - 24 Apr 2023, 08:09 PM

RCB की जीत के जोश में होश खो बैठे विराट कोहली, सरेआम उड़ाई IPL नियमों की धज्जियां, तो BCCI ने सुनाई स...

विराट कोहली: बीते रविवार यानी 23 अप्रैल को आईपीएल का डबल हैडर मुकाबला खेला गया था। इसी दिन आईपीएल का दूसरा यानी 32 वां मुकाबला रॉयल चैलेजर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था। यह मुकाबला बेंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में बेंगलोर ने राजस्थान को 7 रनों से मात दी। मैच में आरसीबी की तरफ से फाफ डू प्लेसिस के चोटिल होने के कारण टीम की कप्तानी विराट कोहली कर रहे थे। कप्तानी के साथ ही उन पर 24 लाख रूपये का बड़ा जुर्माना लग गया है। यह जुर्माना आईपीएल कमेटी की तरफ से लगाया गया। क्या है पूरा मामला आईए जानते है।

विराट कोहली पर लगा जुर्माना

दरअसल, राजस्थान की टीम और आरसीबी के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा था। मैच का रूख दोनों टीम से किसी की भी तरफ झुक सकता था। इस मुकाबले की कंडिशन एक समय पर करो या मरो की हो गई थी। ऐसे में कप्तानी का दवाब विराट कोहली के कंधो पर भी था। आरसीबी के फैंस की उम्मीद विराट कोहली से काफी लगी रहती है।

इसी बीच फैंस आरसीबी की जीत की कामनए कर रहे थे। लेकिन, कांटे की जंग में किंग कोहली यह भूल गए कि वह मैच के नियमो के अनुसार 2 ओवर पीछे चल रहे है। उनकी टीम समय के अनुसार सही समय पर अपने ओवर पूरे नहीं करा सकी। जिसका खामियाजा कप्तान विराट कोहली को चुकाना पड़ रहा है। उन पर बीते सोमवार को 24 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है।

मैक्सवेल और हर्षल पटेल ने जीताया आरसीबी को मैच

पहला विकेट जल्दी शून्य के स्कोर स्कोर पर जल्दी गिरने के बाद फाफ और मैक्सवेल के बीच 127 रनों की आतिशी साझेदारी देखने को मिली। हालांकि, फाफ 62 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन, मैक्सवैल एक करफ से जमे रहे और 77 रन बनाकर आउट हुए आउट होने से पहले वह मैच को एक अच्छी स्थिति में पंहुचा चुके थे। बाती का बचा-कुचा काम तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने कर दिया। उन्होंने ही आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 रनों से जीत दिलाई। मैक्सवेल को मैच में शानदार खेल दिखाने के लिए प्लेयर ऑफ मैच के खिताब से सम्मानित किया गया।

Tagged:

विराट कोहली Virat Kohli IPL 2023 RCB vs RR