विराट कोहली को NO-BALL विवाद पर अंपायर से भिड़ना पड़ा भारी, BCCI ने सुना दी ये सख्त सजा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Virat Kohli को NO-BALL विवाद पर अंपायर से भिड़ना पड़ा भारी, BCCI ने सुना दी ये सख्त सजा

Virat Kohli :21 अप्रैल को केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में विराट कोहली फुल टॉस गेंद पर आउट हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने अंपायर से तीखी बहसबाजी की थी. विराट के मुताबिक अंपायर ने उन्हें गलत आउट दिया था. काफी देर तक अंपायर से बहस करने के बाद आखिरकार उन्हें मैदान से बाहर जाना ही पड़ा. हालांकि अब मैच के बाद विराट कोहली को एक और झटका लगा है. इस बार आईपीएल ने उनके उपर तगड़ा जुर्माना सुनाते हुए निर्देश जारी किया है.

Virat Kohli को लगा बड़ा झटका

  • आईपीएल 2024 के मैच नंबर 36 में केकेआर और आरसीबी की टीमें आमने सामने थीं. 2023 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli)आरसीबी की ओर से सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में उतरे थे.
  • लेकिन इस दौरान तीसरे ओवर में हर्षित राणा ने उन्हें बीमर गेंद डाली और वे कॉट एंड बोल्ड हो गए. इसके बाद अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया था. हालांकि विराट ने नो बॉल का डीआरएस लिया उन्हे लगा कि ये गेंद नो बॉल है.
  • लेकिन थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट करार दे दिया. जिसके बाद विराट कोहली अंपायर से भिड़ गए थे और उनके साथ तीखी बहसबाज़ी भी की थी. वहीं अब आईपीएल ने उनके उपर तगड़ा जुर्माना लगाया है.

Virat Kohli को मिली सज़ा

  • इस घटना के बाद विराट कोहली को आईपीएल द्वारा कड़ा झटका दिया गया है. उन्हें अंपायर से भिड़ना और आंख दिखाना भारी पड़ गया. आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत उन्हे दोषी पाया गया.
  • विराट का मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और उन्होंने भी अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है. इससे पहले भी विराट कोहली के उपर मैच फीस का जुर्माना लगाया जा चुका है.

क्या कहता है नियम?

  • दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा की गेंद पर कॉटन बोल्ड हुए. राणा की ये गेंद रिपले में भी काफी ऊंची दिखाई दे रही थी. ऐसे में विराट का भी यही मानना था कि इस गेंद को नो बॉल करार देना चाहिए.
  • लेकिन नियम के अनुसार कोई भी बल्लेबाज़ अगर अपनी क्रीज से बाहर निकलकर बल्लेबाज़ी करता है तो उस गेंद को नो बॉल नहीं माना जाएगा. विराट इस गेंद पर क्रीज से बाहर होकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे और यही वजह रही की थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया.
  • उन्होंने इस मैच में 18 रनों की पारी खेली और आरसीबी को 1 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा था.

ये भी पढ़ें: ”छाती ठोक के कहता हूं कि..”, NO Ball विवाद में कूदे नवजोत सिंह सिद्धू, विराट कोहली के लिए थर्ड अंपायर से लिया पंगा

Virat Kohli RCB vs KKR KKR VS RCB IPL 2024