Virat Kohli: विराट कोहली 1 मई की शाम से लगातार चर्चा में हैं. इसकी वजह है लखनऊ और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच के दौरान उनके और नवीन उल हक, अमित मिश्रा और गौतम गंभीर के बीच हुआ विवाद. पूरा सोशल मीडिया विराट कोहली की खबरों से भरा पड़ा है. विराट ने मिश्रा, हक और गंभीर के साथ क्या और कैसा व्यवहार किया इस पर न जाने कितने लेख और वीडियोज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. इसी बीच कुछ ऐसा हुआ है जो पहले से ही इस विवाद में विराट (Virat Kohli) का समर्थन कर रहे उनके करोड़ों समर्थकों को खुश होने का मौका दे दिया है. आईए बताते हैं पूरा मामला क्या है.
विराट कोहली पर लगा फाइन
1 मई को नवीन उल और गौतम गंभीर के साथ हुई तिखी नोक झोंक के बाद IPL प्रशासन की तरफ से इन तीनों ही खिलाड़ियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई. विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर पर उनकी मैच फिस का 100-100 प्रतिशत को नवीन उल हक पर 50 % का जुरमाना लगाया गया. फिस के हिसाब से विराट कोहली पर 1 करोड़ 7 लाख, गंभीर पर 25 लाख रुपये और नवीन उल हक पर 1.79 लाख का जुरमाना लगाया गया. मतलब ये कि इन खिलाड़ियो का इतना पैसा कटेगा.
विराट कोहली ने कमाया 8 गुना
जैसा हम बता चुके हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) को उनके व्यवहार के लिए 1.07 करोड़ का जुरमाना लगाया गया है. अब हम आपको ये बता दें कि विराट कोहली अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से 1 पोस्ट करने के लिए 8 करोड़ रुपये लेते हैं. 1 करोड़ कटने के बाद 2 मई की सुबह विराट कोहली ने अपने इंस्टा अकाउंट से अपने स्पोंसर का एक पोस्ट शेयर किया और 8 करोड़ रुपया कमा लिया. कोहली के फैंस इस बात से खुश हैं कि उनके किंग का 1 करोड़ कटा तो मिनटो में उन्होंने उसका 8 गुना कमा लिया.
IPL के महंगे खिलाड़ियों में एक हैं विराट कोहली
विराट कोहली (Virat Kohli) IPL के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. रिपोर्टों के मुताबिक आईपीएल 2023 के लिए विराट कोहली को RCB ने 15 करोड़ रुपये दिए हैं. कोहली पहले 17 करोड़ रुपये लेते थे लेकिन 2022 में अपनी कप्तानी छोड़ने के साथ साथ उन्होंने अपनी फीस भी कम कर दी थी.
ये भी पढ़ें- क्या विराट कोहली और गौतम गंभीर चला रहे हैं आरसीबी और एलएसजी का ट्वीटर अकाउंट? मैच के बाद ट्वीटर पर भिड़ी दोनों टीमें