5 बड़े क्रिकेटर, जिनसे लाइव मैच में पंगे ले चुके हैं विराट कोहली, लिस्ट में टीम इंडिया के 3 कप्तान का नाम भी है शामिल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
5 बड़े क्रिकेटर, जिनसे लाइव मैच में पंगे ले चुके हैं विराट कोहली, लिस्ट में टीम इंडिया के 3 कप्तान का नाम भी है शामिल

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को आधुनिक दौर का महानतम बल्लेबाज माना जाता है. विराट कोहली ने अपने खेल से बल्लेबाजी को नए तरीके से परिभाषित किया है और दुनिया को ये बताया है कि दबाव में कैसे खेला जाता है. दबाव वाले मैचों में कोहली के विराट प्रदर्शन ने ही उन्हें महान बल्लेबाजों की श्रेणी में ला खड़ा किया है. कोहली को रन मशीन कहा जाता है और दुनियाभर में उनके प्रशंसक फैले हुए हैं.

इन सबके अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) को उनके खेल से इतर आक्रामक और जोशीले स्वभाव के लिए जाना जाता है. विराट कोहली किसी से भी भिड़ने में पीछे नहीं रहते फिर सामने वाला चाहे कितना भी बड़ा क्रिकेटर क्यों न हो. लखनऊ के साथ हुए मैच के बाद गौतम गंभीर सहित, अमित मिश्रा और नवीन उल हक के साथ उनकी लड़ाई आप देख ही चुके हैं. आईए आपको बताते हैं विराट कोहली की ऐसी 5 लड़ाईयां जिसमें उन्होंने बड़े क्रिकेटरों के साथ दुश्मनी मोल ली थी.

मिचेल जॉनसन- विराट कोहली विवाद

publive-image

2014 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी. विराट कोहली तब युवा थे. उस दौरे पर उनकी ऑस्ट्रेलिया बाएं हाथ के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) लड़ाई हो गई थी. 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट के दौरान मिचेल जॉनसन ने जानबूझकर गेंद कोहली के बॉडी पर फेंकी फिर क्या था कोहली भिड़ गए जॉनसन से. पारी के दौरान कई बार जॉनसन और कोहली के बीच तू तू मैं मैं हुई. जॉनसन ने कोहली (Virat Kohli) को आउट भी किया लेकिन उसके पहले विराट 169 रन की पारी खेल चुके थे.

सुनील गावस्कर- विराट कोहली विवाद

publive-image

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) बैटिंग लीजेंड हैं. पूरी दुनिया उनका सम्मान करती है. कोहली भी करते होंगे लेकिन आईपीएल 2020 के दौरान विराट और कोहली (Virat Kohli) के बीच तनातनी हो गई थी. इसकी वजह सुनील गावस्कर का एक बयान था. दरअसल, 2020 के दौरान विराट खराब फॉर्म से गुजर रहे थे. उस साल IPL में उनका बल्ला नहीं चल रहा था.

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में जैसे ही विराट कोहली ने 1 रन बनाकर आउट हुए सुनील गावस्कर ने कहा था कि, विराट को शायद अनुष्का की ब़ॉल से खेलने की आदत हो गई. हालांकि गावस्कर ने ये बयान एक वायरल वीडियो को देखकर कहा था जिसमें कोरोना काल में विराट और अनुष्का एक दूसरे के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे थे लेकिन इस बयान ने तूल पकड़ लिया. बाद में गावस्कर ने सफाई दी थी लेकिन कोहली और गावस्कर के बीच रिश्ते अब पहले जैसे सामान्य नहीं रहे.

अनिल कुंबले- विराट कोहली विवाद

publive-image

भारतीय क्रिकेट टीम के लीजेंड्री गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil Kumble) 2016 से लेकर 2017 तक टीम इंडिया के हेड कोच थे. विराट कोहली उस दौर में भारतीय टीम के कप्तान था. रिपोर्टों के मुताबिक, अनिल कुंबले की कोचिंग शैली और उनके द्वारा खिलाड़ियों के लिए बनाए गए नियम विराट कोहली को पसंद नहीं थे और इसी वजह से कोच और कप्तान होने के बावजूद कुंबले और कोहली (Virat Kohli) में बातचीत नहीं होती थी और आखिरकार विराट की नापसंदगी की वजह से कुंबले को कोच पद छोड़ना पड़ा.

गौतम गंभीर- विराट कोहली विवाद

publive-image

विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर के बीच हुआ हालिया विवाद उन दोनों के बीच नया नहीं है. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच लगभग 10 साल से रिश्ते असामान्य हैं. बता दें कि 2013 IPL में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और विराट कोहली के बीच जमकर लड़ाई हुई थी और दोनों के बीच खूब गाली गलौज हुई थी. तब गौतम गंभीर कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान थे और कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के. उस समय भी कोहली और गौतम गंभीर के बीच फिल्ड पर मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने बीच बचाव किया था. उसी समय से इन दोनों खिलाड़ियों के रिश्ते असामान्य हैं.

सौरव गांगुली- विराट कोहली विवाद

publive-image

भारतीय क्रिकेट के दादा यानि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)  से भी विराट कोहली (Virat Kohli) के रिश्ते अच्छे नहीं हैं. ऐसा नहीं है कि इन दोनों खिलाड़ियों के बीच शुरु से ही रिश्ते खराब थे. इन दोनों के रिश्ते खराब तब हुए जब गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष बने और बतौर कप्तान और बल्लेबाज कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक हुआ.

आईसीसी टूर्नामेंट्स में मिल रही लगातार असफलता की वजह से सौरव गांगुली चाहते थे कि विराट कप्तानी छोड़ बल्लेबाजी पर ध्यान दें जबकि विराट कप्तान बने रहना चाहते थे. इस पर दोनों के बीच ठन गई. आखिरकार विराट ने टी 20 और टेस्ट की कप्तानी छोड़ी जबकि वनडे की कप्तानी से उन्हें हटाया गया. इसके बाद मीडिया में दोनों खिलाड़ियों की तरफ से खूब बयानबाजी हुई जिसने इन दोनों के रिश्तों के बीच खटास को सार्वजनिक कर दिया.

ये भी पढ़ें- IPL 2023: 4 विकेट लेकर पर्पल कैप की लिस्ट में शमी ने किया उलटफेर, तो ऑरेंज कैप में RCB का दबदबा कायम 

Anil Kumble Sourav Ganguly Gautam Gambhir Virat Kohli sunil gavaskar mitchell johnson IPL 2023