विराट कोहली की टेस्ट फॉर्मेट में इन 5 ऐतिहासिक जीत को हमेशा याद रखेगा वर्ल्ड क्रिकेट

Published - 16 Jan 2022, 08:02 AM

virat kohli

भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भले ही टेस्ट कप्तानी से अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनकी पांच ऐसी शानदार जीत है. जिन्हें बतौर भारतीय फैन भुलाना असंभव है. विराट कहोली टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 68 मैचों में 40 जीत दर्ज की और 17 में हार का सामना किया.

टीम ने इस दौरान 11 मैच ड्रॉ भी खेले. विराट की जीत का प्रतिशत 58.82 का रहा जो पूर्व कप्तानों सौरव गांगुली, एमएस धोनी और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे दिग्गजों से अधिक है. इतने शानदार रिकॉर्ड होने के बाबजूद विराट कोहली को इतनी जल्दी टेस्ट टीम कप्तानी नहीं छोड़नी चाहिए थी. वो भारतीय टेस्ट टीम में बतौर कप्तान और मैच खेल सकते थे.

जिनके गवाह आकड़े हैं. खैर ये विराट कोहली का अपना पर्सनल फैसला था कि टेस्ट कप्तानी छोड़नी चाहिए या नहीं. हालांकि वो अब टेस्ट टीम के लिए कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे. मगर उन्होंने भारतीय टेस्ट में पांच ऐसे बड़े मैच जीते हैं. जिन्हें हमेशा याद रखा जाएगा.

1. Virat Kohli ने ऑस्ट्रेलियाई को ऑस्ट्रेलिया में हराया

भारत क्रिकेट के धुरंधर कहे जाने वाले विराट कोहली के आकड़ें इस बात की गवाही देते हैं कि वो घर के ही नहीं, बाहर के भी शेर हैं. टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का कभी दबदवा रहता था. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में अपने आप को महान मानते थे, लेकिन उनके इस धंमड़ को भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने चकनाचूर कर दिया.

विराट कोहली ने बतौर कप्तान साल 2018-19 में भारत ने विराट की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर 2-1 से हराकर टेस्ट सीरीज जीती थी. जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम का धमंड उन्हीं की धरती पर तोड़ा.

इस सीरीज में बतौर कप्तान कोहली ने 7 पारियों में 40.29 की औसत के साथ 282 रन बनाए थे. 2020-21 में भी जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीती थी, उस सीरीज के पहले मैच में कोहली ही कप्तान थे. इसके साथ ही कोहली एशिया पहले ऐसे कप्तान बन गए थे.

2. इंग्लैंड में भी चला Virat Kohli का जादू

इंग्लैंड में भी चला Virat Kohli का जादू

भारतीय क्रिकेट टीम ने पांच टेस्ट मैच खेलने के लिए अगस्त और सितंबर 2021 में इंग्लैंड का दौरा किया था. जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी थी. हालांकि कोरोना के चलते सीरीज का आखिरी मुकाबला नहीं खेला जा सका.

सीरीज में खेले गए चार टेस्ट मैचों में फिलहाल टीम इंडिया 2-1 से आगे हैं. इसका क्रेडिट भी कप्तान कोहली को ही जाता है. साल 2007 के बाद पहली बार भारतीय टीम का ENG की सरजमीं पर इतना बढ़िया प्रदर्शन देखने को मिला.

विराट कोहली के नाम रिकॉर्ड भी दर्ज है.विराट कोहली इंग्लैंड की धरती पर 3 टेस्ट मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने थे. बतौर कप्तान कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 10वां टेस्ट मैच अपने नाम किया है. विराट कोहली विदेशों में भी टेस्ट कप्तानी से काफी मैच जीते हैं.

3. वेस्टइंडीज को Virat Kohli ने चटाई धूल

विराट कोहली ने भारत की टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. उनका यह फैसला चौंकाने वाला है. इससे पहले कोहली को वनडे और टी20 की कप्तानी से हटाया गया था. विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने 40 टेस्ट मैच जीते हैं.

इनमें से एक मैच बेहद खास और यादगार रहा. यह मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था. इसमें भारत ने कोहली के दोहरे शतक की बदौलत पारी और 92 रनों से जीत हासिल की थी.

साल 2016 में टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर गई थी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट 21 जुलाई से खेला गया. कप्तान कोहली ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. वही इस मैच मेंविराट ने 283 गेंदों का सामना करते हुए 200 रन बनाए. कप्तान कोहली का यह शतक यादगार रहा.

4. Virat kolhi ने न्यूजीलैंड को घर में दी मात

Virat Kohli

भारती टीम ने 2021 में हाल ही में न्यूजीलैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट खेली है. जिसमें भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने मेजबान टीम को 2 टेस्ट मैच की सीरीज 1-0 से मात दी. भारत ने न्यूजीलैंड को मुंबई टेस्ट में 372 रन के सबसे बडे अंतर न्यूजीलैंड टीम को हराया. इसी के साथ उसने 2 टेस्ट मैच की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली.

भारत ने मुंबई टेस्ट जीतने के लिए न्यूजीलैंड के सामने 540 रन का लक्ष्य रखा था, जिससे न्यूजीलैंड पार नहीं पा सकी और 167 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस करारी हार के साथ ही न्यूजीलैंड के भारत में सीरीज जीतने का इंतजार भी बढ़ गया. वहीं पिछले 33 सालों में भारत में टेस्ट मैच जीतने का उसका सपना भी टूट गया.

5. Virat kolhi ने पिंक बॉल के साथ लगाया शतक

कोहली ने 2019 बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज खेली गई. भारत ने ये सीरीज अपने नाम की. भारत और बंगलादेश के बीच ईडन गार्डन्स मैदान पर गुलाबी गेंद से खेले जा रहे ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट में भारत के कप्तान विराट कोहली ने मैच के दूसरे दिन इतिहास रच दिया.

अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेल रही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पिंक बॉल टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने उनके शतक के दम पर भारत ने इस मैच में बांग्लादेश को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया.

बता दें कि, यह विराट कोहली के टेस्ट करियर की 27वीं टेस्ट सेंचुरी था. विराट कहोली टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 68 मैचों में 40 जीत दर्ज की और 17 में हार का सामना किया. टीम ने इस दौरान 11 मैच ड्रॉ भी खेले. विराट की जीत का प्रतिशत 58.82 का रहा है. लेकिन कप्तानी छोड़ने वाले फैसले से सबको चौंका दिया. इनके इस फैसले के बाद विराट के फैन काफी मायूस दिखे.