टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों आईपीएल 2022 की तैयारी में जुटे हैं और अपने घर के काफी करीब हैं. लेकिन, घर नहीं जा सकते हैं. हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारत के लिए खेलते हुए देखा गया था. लेकिन, 2 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में उनके बल्ले ने फैंस को खासा निराश किया था. वहीं अब विराट कोहली (Virat Kohli) अपने परिवार को काफी मिस कर रहे हैं.
परिवार को मिस कर रहे हैं कोहली
दरअसल 26 मार्च से आईपीएल 2022 का आगाज होने जा रहा है. इस बीच वो आरसीबी के पूर्व कप्तान अपनी टीम से जुड़ चुके हैं. लेकिन, अपने घर के काफी करीब हैं. लेकिन, घर करीबप होने के बावजूद वो वहां नहीं जा पा रहे हैंऐसे में खुद को काफी बेबस महसूस कर रहे हैं. कुछ दिन पहले विराट बैंगलोर टीम के होटल पहुंचे.
अब वो चाहते हैं कि अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ घर पर हों क्योंकि आरसीबी टीम का होटल उनके घर से मुश्किल से 20 मिनट की दूरी पर ही है. लेकिन, बायो बबल की वजह से वो ऐसा नहीं कर सकते हैं. इस बारे में विराट कोहली (Virat Kohli) काे का कहना है कि आप कुछ नहीं कर सकते, मगर अब जो है वो है. अब एक दो शो को पकड़े, एक किताब पढ़े और घर पर बहुत सारे वीडियो कॉल करें.
मैं अपने मिशन को लेकर बिल्कुल स्पष्ट हूं- कोहली
इसके साथ ही पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने यह भी कहा,
"मेरा फोकस इस समय बिल्कुल साफ है कि मैं क्या करना चाहता हूं. मैं मैदान पर काफी फन करना चाहता हूं और टीम को और फ्रेंचाइजी के लिए अपना पूरा योगदान चाहता हूं. जैसा मेरे पास इतने सालों में और बिना किसी भार के है. मैं बिल्कुल तैयार हूं."
King Kohli talks about his renewed energy, the confidence he has in Faf, and more on @kreditbee presents Bold Diaries.#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 @imVkohli pic.twitter.com/QQlaAFTpuO
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 22, 2022
26 मार्च को आईपीएल के 15वें सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पिछले साल खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 27 मार्च को इस सीजन में अभियान का पंजाब किंग्स के खिलाफ करेगी जिसके कप्तान इस साल मयंक अग्रवाल हैं. वहीं आरसीबी की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस के हाथों में सौंपी गई है.