टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पूरी दुनिया के सामने ऐलान किया था कि वे टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद टी20 फॉर्मेट के कप्तान के पद से इस्तीफा दे देंगे। फिर इसके कई महीनों बाद उन्होंने (Virat Kohli) घोषणा की कि वह टेस्ट और वनडे की कप्तानी भी छोड़ चुके हैं।
विराट (Virat Kohli) के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में थमाई गई। इन दोनों खिलड़ियों के बीच हमेशा से ही तगड़ा कॉमपीटीशन रहा है। कई मौकों पर फैंस इन दोनों की तुलना खिलाड़ियों के तौर पर करते हैं तो कभी कप्तान के तौर पर। भले ही विराट (Virat Kohli) टीम के कप्तान नहीं है, लेकिन उनकी (Virat Kohli) कप्तानी की शैली रोहित से काफी अलग रही है।
और इसी वजह से उन्होंने(Virat Kohli) ऐसे कई खिलाड़ियों को सपोर्ट किया, जिनको रोहित ने नजरअंदाज किया। ये खिलाड़ी रोहित की कप्तानी में वह खिलाड़ी गायब ही हो गए। ऐसे में आज इस आर्टिक के जरिए हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें रोहित शर्मा ने कप्तान के रूप में समर्थन नहीं दिया लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने किया।
Virat Kohli के ये 3 पसंदीदा खिलाड़ी रोहित की कप्तानी में हुए गायब
वरुण चक्रवर्ती
भारतीय टीम के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने शिखर धवन की कप्तानी में 2021 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले गए आईपीएल 2021 में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद वरुण को टी20 विश्व कप 2021 के लिए भारतीय टीम में चुना गया था। जहां विराट कोहली ने उन्हें सपोर्ट करते हुए तीन मैचों में प्लेइंग इलेवन में हिस्सा बनने का मौका दिया।
हालांकि वह टीम के लिए कोई भी विकेट लेने में विफल रहे। इसके बाद विराट ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया और रोहित शर्मा के भारतीय टीम के कप्तान बनने के बाद कभी भी भारत के लिए नहीं खेले। साथ ही बता दें कि वरुण अब तक भारत के लिए वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भी डेब्यू नहीं कर पाए हैं।
मनीष पांडे
इस लिस्ट में एक और नाम जो शामिल है, वो है मनीष पांडे का। विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत मनीष के साथ की। ये दोनों अंडर-19 में भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्हें 2008 में विराट कोहली के नेतृत्व में भारत की अंडर -19 टीम के लिए खेलने के लिए चुना गया। इसी के साथ इन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी खेला है। इस बल्लेबाज को लंबे समय से क्रिकेट के मैदान पर खेलते हुए नहीं देखा गया है।
पांडे ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए साल 2021 में वनडे मैच खेला था, जबकि टी20 मैच में उन्हें आखिरी बार 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए देखा गया था। इनको विराट की कप्तानी में तो खेलने का मौका मिला, लेकिन रोहित की कप्तानी में इन्हें लगातार नजरअंदाज किया। जिस वजह से इनका क्रिकेट करियर तबाह हो गया।
राहुल चाहर
राहुल चाहर मुख्य रूप से भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल के लिए एक बैकअप थे और उन्हें अनुभवी स्पिन गेंदबाज के लिए भविष्य के रिप्लेसमेंट के रूप में जाना जाता था। हालांकि, रोहित शर्मा के टीम इंडिया के कप्तान बनने के बाद, युजवेंद्र ने तहलका मचा दिया है और अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और राहुल को पछाड़ दिया है।
साथ ही चहल की गिनती रोहित के चहिते खिलाड़ियों में होती है। ऐसे में उनकी टीम में वापसी हो पाना नमुकिन है। मगर जब विराट कोहली टीम के कप्तान हुआ करते थे, तो वह इस गेंदबाज को खेलने का खूब अवसर प्रदान करते थे। राहुल ने आखिरी बार अपना टी20 मैच विराट की कप्तानी में ही खेला था। इसके बाद उन्हें हिटमैन की कप्तानी में अपने आपको साबित करने का मौका नहीं मिला।