6,6,6,6,6,6,6,6,4,4,4…, अर्जुन के जिगरी दोस्त और कोहली के चेले ने रणजी में किया कमाल, 197 रनों की धुंआधार पारी खेल रचा इतिहास

author-image
Nishant Kumar
New Update
Virat Kohli favorite suyash-prabhudessai-hit-197-runs-in-ranji-trophy-2024-against-chandigarh

Virat Kohli - Arjun Tendulkar:देश में इस समय रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है. घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट में कई युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इस सीरीज में एक और खिलाड़ी का बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. इस खिलाड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 197 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का दोस्त और विराट कोहली (Virat Kohli) का फैन है. इसी वजह से 197 रन की ऐतिहासिक पारी खेलने वाले खिलाड़ी की खूब चर्चा हो रही है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी...

Virat Kohli के चहेते ने खेली तूफानी पारी

4,4,4,4,4... RCB के बल्लेबाज का रणजी में दिखा भौकाल, गेंदबाजों की उधेड़ी धज्जियां, ठोक डाले 150 से ज्यादा रन

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि अर्जुन तेंदुलकर(Arjun Tendulkar) की घरेलू टीम गोवा के स्टार ओपनर सुयश प्रभुदेसाई हैं, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024 के मैच नंबर 31 में 197 रन की पारी खेलकर कमाल कर दिया है. इस वजह से हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है. सुयश आईपीएल में विराट कोहली (Virat Kohli )की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं. इस दौरान उन्होंने कोहली से क्रिकेट के कई गुर सीखे हैं.

सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 197 रनों की पारी

suyash prabhudessai

आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2024 के मैच नंबर 31 में सुयश प्रभुदेसाई ने चंडीगढ़ के खिलाफ 364 गेंदों में 197 रनों की पारी खेली है. इस पारी में उनके बल्ले से 18 चौके और 1 छक्का निकला. इन आंकड़ों से अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के दोस्त और विराट कोहली (Virat Kohli) के चहेते की पारी का अंदाजा लगाया जा सकता है. सुयश की दमदार पारी की बदौलत ही गोवा 600 का आंकड़ा छूने में सफल रही। आपको बता दें कि सुयश की बदौलत ही गोवा ने 7 विकेट के नुकसान पर 618 रन बनाकर पारी घोषित कर दी.

पहली जीत पर होगी गोवा की नजरे

गौरतलब है कि गोवा ने रणजी ट्रॉफी का अपना पहला मैच त्रिपुरा के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे 237 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. अब दूसरे मैच में गोवा की टीम अच्छी स्थिति में दिख रही है. अब इस मैच में गोवा की नजरें जीत हासिल कर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज करने पर होंगी. आपको बता दें कि त्रिपुरा के खिलाफ पहले मैच में गोवा दोनों पारियों में 135 और 263 रन ही बना सकी थी. वहीं, त्रिपुरा ने दोनों पारियों में क्रमश: 484 और 151/5 रन बनाकर जीत हासिल की.

ये भी पढें: श्रीलंका T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! एक साथ 7 विकेटकीपर को मिला चांस, फ्लॉप खिलाड़ी बना कप्तान

Virat Kohli Arjun Tendulkar Suyash Prabhudessai Ranji trophy 2024