Virat Kohli: विराट कोहली न सिर्फ एक दिग्गज बल्लेबाज हैं बल्कि कप्तान रहते हुए भी उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को परखा और उन्हें मंच दिया. मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी विराट की ही देन हैं. इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन विराट की पारखी नजर को दिखाता है. ऐसे ही एक और खिलाड़ी को विराट ने मौका दिया था जिसकी किस्मत विश्व कप 2023 के दौरान चमकी है.
इस बड़े टूर्नामेंट में हुई एंट्री
विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय टीम के साथ ही लंबे समय तक IPL की बड़ी फ्रेंचाइजी मानी जाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के भी कप्तान थे. उसी समय उन्होंने दाएं हाथ के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की प्रतिभा को परखा था और टीम से जोड़ा था. लंबे समय से क्रिकेट से बाहर चल रहे रजत पाटीदार की विश्व कप 2023 के दौरान शुरु हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एंट्री हुई है.
इस टीम की तरफ से खेलेंगे
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) लगभग 10 माह बाद किसी भी तरह की क्रिकेट में लौट रहे हैं. टी 20 फॉर्मेट में खेली जाने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वे मध्यप्रदेश की तरफ खेलते हुए नजर आएंगे. पाटीदार एमपी की तरफ से ही घरेलू क्रिकेट खेलते हैं जिसमें उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है.
IPL के जरिए मिली पहचान
IPL 2023 इंजरी की वजह से मिस करने वाले रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को IPL 2022 के दौरान बड़ी पहचान मिली थी. 15 वें सीजन में अपने बल्ले के जौहर को दिखाते हुए उन्होंने तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल जीता था और उन्हें टीम इंडिया के लिए संभावित चेहरा बताया जा रहा था लेकिन इंजरी ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया. ऑपरेशन और उसके बाद कड़ी मेहनत से फिटनेस हासिल कर क्रिकेट के मैदान में लौट रहे इस खिलाड़ी ने अपने करियर में अबतक 12 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़ते हुए 404 रन बनाए हैं. उनका एकमात्र शतक 2022 में एलिमिनेटर में आया था जो कि एक रिकॉर्ड है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: विराट कोहली से माफी मांगने के बाद नवीन उल हक के आए अच्छे दिन, दिल्ली में फैंस ने किया जोरदार स्वागत