ENG vs IND: विराट फैंस का फिर बढ़ गया शतक का इंतजार, नहीं टूटा 52 पारियों का सिलसिला

author-image
Sonam Gupta
New Update
Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ओवल टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में असफल रहे। कोहली ने पारी में 44 (96) रन बनाए और वह काफी सहज नजर आ रहे थे, तभी मोईन अली की गेंद पर बाहरी किनारा लगा और क्रेग ओवर्टन ने एक आसान सा कैच लपककर कप्तान कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी के साथ अब शतक के इंतजार का सिलसिला 52 पारियों का हो गया है।

52 पारियों से नहीं निकला Virat Kohli के बल्ले से शतक

Virat Kohli-Ian Bell

इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बार फिर वही कहानी दोहराई। वह शुरुआत करने में तो सफल रहे, लेकिन अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। कोहली ने 96 गेंदों का सामना किया और 46 रनों की पारी खेली।

जब वह क्रीज पर थे, तो ऐसा लग रहा था कि आज उनके बल्ले से शतकों का सूखा खत्म हो सकता है, क्योंकि आसमान में धूप निकली हुई थी और बल्लेबाजी के लिए पिच काफी अनुकूल दिख रही थी। लेकिन तभी मोईन अली की गेंद पर बाहरी किनारा लग कर गई गेंद को क्रेग ओवर्टन ने अच्छी तरह कैच किया और इसी के साथ कप्तान कोहली की पारी 44 रनों पर ही सिमट गई। कोहली के शतक का इंतजार उनके फैंस पिछली 52 अंतरराष्ट्रीय पारियों से कर रहे हैं।

कोहली का बड़ा स्कोर बनाना जरूरी

Virat Kohli

लगातार पारियों में Virat Kohli शतक नहीं बना पा रहे हैं अब तो यह सिलसिला 52 पारियों का हो गया है। कोहली ने पिछला अंतरराष्ट्रीय शतक 2019 में बांग्लादेश के साथ खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में बनाया था। तब से कोहली के बल्ले से शतक नहीं निकला है। पिछले दिनों देखा गया है कि कोहली अपना विकेट उन गेंदों को खेलकर गंवा रहे हैं, जिन्हें वह आसानी से छोड़ सकते हैं। अब तक सीरीज में विराट ने 4 मैचों में 218 रन बनाए हैं।

अब विराट फैंस यही उम्मीद करेंगे, कि विराट कोहली के बल्ले से एक बार फिर रनों का तूफान देखने को मिले और ये सीरीज खत्म होने से पहले वह लय हासिल कर लें।

विराट कोहली टीम इंडिया इंग्लैंड बनाम भारत