Virat Kohli: विराट कोहली और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen ul Haq) के बीच IPL 2023 के दौरान 1 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जोरदार बहस हुई थी जिसके बाद कोहली और गंभीर विवाद भी सामने आया था. इस घटना को 5 महीने से ज्यादा का समय बीच चुका है. संभव है कि नवीन उल हक और कोहली इसे भूल चुके होंगे लेकिन विराट के फैन नहीं भूले हैं. इसका उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो से लगाया जा सकता है.
नवीन उल हक को किया ट्रोल
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 7 सितंबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया. इस मैच में फिल्डिंग के दौरान नवीन उल हक (Naveen ul Haq) जब फिल्डिंग कर रहे थे तो उस समय उन्हें विराट कोहली (Virat Kohli) फैंस की नाराजगी का सामना करना पड़ा. नवीन के सामने ही कोहली फैंस ने कोहली कोहली के नारे लगाए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
'Kohli, Kohli' chants at Dharamshala Stadium in front of Naveen Ul Haq. pic.twitter.com/GJfDOpZyVB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 7, 2023
वनडे से किया संन्यास का ऐलान
नवीन उल हक (Naveen ul Haq) अफगानिस्तान के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं. लेकिन ये खिलाड़ी अपने खेल से ज्यादा दिग्गज क्रिकेटरों के साथ विवाद की वजह से सुर्खियों में रहता है. विश्व कप से ठीक पहले इस खिलाड़ी ने तब सबको हैरान कर दिया जब भारत पहुँचने के साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी.
टी 20 फॉर्मेट खेलते रहेंगे
नवीन उल हक (Naveen ul Haq) अच्छे गेंदबाज हैं जिस वजह से IPL सहित दुनियाभर की टी 20 लीग में इनकी बड़ी मांग है. वनडे से संन्यास के बाद वे अफगानिस्तान के लिए तो टी 20 खेलेंगे ही दुनियाभर की टी 20 लीग में भी खेलते हुए दिखेंगे. नवीन उल हक ने 7 वनडे मैचों में 14 और 27 टी 20 मैचों में 34 विकेट लिए हैं. 8 IPL मैचों में वे 11 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: विराट कोहली के चेले ने अफगानी बल्लेबाज पर बरपाया कहर, घातक गेंद फेंक उखाड़े स्टम्प, पलक झपकते ही काम तमाम