जसप्रीत बुमराह ने BCCI की सिक्योरिटी पर उठाए सवाल, कोहली के साथ सेल्फी लेने के लिए फैंस ने पार की हदें

author-image
Mohit Kumar
New Update
Virat Kohli Fans in Banglore

Virat Kohli को लेकर फैंस के बीच दीवानगी दुनिया के हर मैदान में देखी जा सकती है। लेकिन बैंगलोर में किंग कोहली के सेकंड होम ग्राउंड में उनको लेकर जुनून की कोई सीमा नहीं है। इसका नजारा भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे बैंगलोर टेस्ट मैच के दौरान देखा जा रहा है।

जहां लगतार आरसीबी और विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम की गूंज सुनाई दी जा रही है। लेकिन रविवार को टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान स्टैन्ड में बैठे विराट के फैंस उनके साथ फोटो लेने के लिए मैदान में दौड़ पड़े। अब टीम इंडिया के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Virat Kohli से मिलने के लिए फैंस कूदे मैदान में

Fans Enter ground and click selfie with Virat Kohli Video

विराट कोहली (Virat Kohli) से मिलने की बेताबी में उनके फैंस ने स्टेडियम में मौजूद सिक्युरिटी गार्ड की भी परवाह नहीं की। अपने चहेते स्टार के साथ फोटो लेने के लिए फैंस बद हवास होकर मैदान में दौड़ रहे थे। हालांकि पुलिस ने भी मौके पर मुस्तैदी दिखाई और फैंस पर काबू पाने के लिए उनके पीछे दौड़े। लेकिन विराट कोहली ने अपने चाहने वालों की भावना की कद्र करते हुए पुलिस को रोक कर फैंस के साथ फोटो खिचवाई। इसके बाद पुलिस कर्मी जल्द से जल्द उनके पास पहुंचे और उन्हें मैदान के बाहर ले गए।

https://twitter.com/SubbuSubash_17/status/1503042495776624641?s=20&t=T1x1L0_qKT-AqfEmGjZ27g

जसप्रीत बुमराह ने सिक्युरिटी को लेकर जताई चिंता

Jasprit Bumrah

यह घटना श्रीलंकाई पारी के छठे ओवर में हुई थी, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे। लेकिन कुसल मेंडिस के हाथ में चोट लगने के कारण खेल को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया था। इसी दौरान विराट (Virat Kohli) के फैंस मैदान पर आ गए थे। टीम इंडिया के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह का इस पूरे प्रक्ररण को लेकर कहना है कि

"ये एक ऐसी चीज है जिस पर हमारा कंट्रोल नहीं है। निश्चित तौर पर सिक्योरिटी एक बड़ा मुद्दा है। अचानक हमने देखा कि कुछ लोग मैदान में आ गए हैं लेकिन सुरक्षा अधिकारियों ने जल्द ही उनके ऊपर काबू पा लिया। इस गेम को लेकर लोग पागल रहते हैं और कभी-कभी इमोशनल हो जाते हैं।"

टीम इंडिया सीरीज 2-0 से जीतने की कगार पर

Team India

इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया एक बेहद मजबूत स्थिति में है, भारत ने श्रीलंका को 447 रनों का लक्ष्य दिया है। जिसके जवाब में खबर लिखने तक खेल के तीसरे दिन श्रीलंका ने 5 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना दिए है। लिहाजा टीम इंडिया अब टी20 सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज में भी मेहमान टीम को क्लीनस्वीप करने की कगार पर खड़ी है।

Virat Kohli jasprit bumrah IND vs SL test Series IND vs SL Test 2022 IND vs SL Bangalore test IND vs SL Bangalore Test 2022 IND vs SL Pink Ball Test 2022