VIDEO: विराट कोहली से उनके फैन को किया गया अलग, जॉन सीना की तरह कंधे पर टांगकर ले गई पुलिस

Published - 26 May 2022, 11:12 AM

kolkata policeman lifted virat kohli fan on his shoulders

Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ के बीच खेले गए पहले एलिनिमेटर मैच में एक मजेदार घटना देखने को मिली. विराट कोहली की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है जो किसी से छिपी नहीं है. अक्सर मैदान पर इससे जुड़े कई वाकया देखने को मिल ही जाते हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं और उनके मिलने का मौका मिल जाए तो फैंस का दिन ही बन जाता है.

ऐसी ही एक कोशिश फैन की ओर से बुधवार को देखी गई, जब वो विराट कोहली (Virat Kohli) से मिलने के लिए मैदान में कूद गया. इसके बाद पुलिस ने उसके साथ क्या किया ये भी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.

विराट के फैन को कंधे पर टांगकर ले गया पुलिसवाला

 virat kohli fan

दरअसल आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली से मिलने के लिए फैन ने सुरक्षा घेरे को भी तोड़ दिया. लेकिन, पुलिसवाले ने उसे अपने मकसद में कामयाब होने नहीं दिया और टांगकर उसे मैदान के बाहर ले गया. वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि फैन विराट के बेहद नजदीक आ गया था. लेकिन, उसके प्लान पर कोलकाता पुलिसवाले ने पानी फेर दिया.

पुलिसवाले ने हीरो की तरह मैदान में एंट्री मारी और WWE सुपरस्टार जॉन सीना की तरह फैन को कंधे पर टांग लिया. विराट कोहली (Virat Kohli) ने ये नजारा देखा तो उन्हें भी खुद अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. जिस तरह से कोलकाता पुलिसवाला फैन को मैदान से बाहर ले गया वो वाकया देखने लायक था. स्टेडियम में मौजूद एक फैन ने इस पूरे वाकया को अपने फोन के कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर इसे साझा कर दिया.

घटना के बाद कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन

 virat kohli reaction his fan video

एलएसजी और आरसीबी के बीच हुए इस मैच के दौरान घटी इस घटना पर विराट कोहली (Virat Kohli) का रिएक्शन भी देखने लायक था. इस वाकया के बाद वो स्टेडियम में मजेदार मूव्स करते हुए देखे गए. वहीं एलिमिनेटर मुकाबले पर गौर करें तो लखनऊ की टीम को आरसीबी के हाथों 14 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी. इसी के साथ ही जहां लखनऊ के सफर का अंत हुआ वहीं आरसीबी क्वालीफायर-2 में जगह बनाने में कामयाब रही.

Tagged:

IPL 2022 RCB vs LSG Eliminator IPL 2022 Virat  Kohli Fan