विराट की जर्सी पहनकर रोहित शर्मा के पैर छूने आया फैन, तो हिटमैन कर डाली ये हरकत, VIDEO वायरल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
विराट की जर्सी पहनकर Rohit Sharma के पैर छूने आया फैन, तो हिटमैन कर डाली ये हरकत, VIDEO वायरल

Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG)के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ का आगाज 25 जनवरी से हो चुका है. पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इस मैच में इंग्लैंड की टीम खासा प्रदर्शन नहीं कर सकी. बेन स्टोक्स को छोड़ कर कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. वहीं मैच में बल्लेबाज़ी के लिए उतरे रोहित शर्मा से मिलने के लिए एक फैंस ने विराट की जर्सी पहनकर स्टेडियम में दस्तक दी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Rohit Sharma के फैंस ने दी दस्तक

publive-image

दरअसल दूसरी पारी के दौरान जब रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल, भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने आए, तब मैदान पर रोहित शर्मा का एक फैन  मैदान पर सिक्योरेटी की परवाह किए बगैर मैदान में घुस गया और हिटमैन के चरणों में झुक गया. खास बात ये रही कि ये फैंन विराट कोहली के नाम की जर्सी पहनकर रोहित से मिलने के लिए पहुंचा, इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो-

246 रनों पर सिमट गई इंग्लैंड

publive-imageटॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को शुरुआत अच्छी मिली, लेकिन मध्य में टीम के बल्लेबाज़ों ने निराश प्रदर्शन किया. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बेन स्टोक्स ने बनाए. उन्होंने 88 गेंद में 77 रनों की पारी खेली. उनके अलावा बेन डकेट ने 35 रनों का योगदान दिया, जिसकी बदौलत इंग्लैंड पहली पारी में 246 रन बना सकी. भारत की ओर से आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिया.  वहीं तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट मिला.

भारत की दमदार शुरुआत

publive-image

246 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शानदार शुरुआत मिली. सलामी बल्लबाज़ यशस्वी जायसवाल ने आक्रामक रूप अपनाया और पहली हीं गेंद पर चौका जड़ दिया. इसके अलावा उन्होंने दूसरे ओवर में टॉम हार्टली के ओवर में 2 छक्के लगाए. खबर लिखे जाने तक भारत ने 3.3 ओवर में 29 रन बना लिए हैं.

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर इस खिलाड़ी को फेंका बाहर, अब खा रहा है दर-बदर की ठोकर

ये भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक की अचानक चमकी किस्मत, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में हुए शामिल

Virat Kohli team india Rohit Sharma Ind vs Eng